पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना का जनपद मे बुरा हाल - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 5, 2020

पीएम आत्मनिर्भर निधि योजना का जनपद मे बुरा हाल

 

🔴 लक्ष्य के सापेक्ष महज 7 फीसदी लोगों को मिला योजना का लाभ

🔴 जिले को मिला है 10,016 का लक्ष्य,  380 पटरी व्यवसायियों का स्वीकृत हुआ ऋण, 70 दुकानदारो को मिला है अब लाभ

🔴 संजय चाणक्य 

कुशीनगर। नगरी क्षेत्र मे पटरी व्यवसायियों के व्यवसाय बढाने के लिए चलायी जा रही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का जनपद मे बहुत बुरा हाल है। बताया जाता है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष महज सात फीसदी लोगो को अब तक इस योजना का लाभ दिया गया है। ऐसे मे यह कहना लाजमी है कि भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाए अफसरशाही की भेट चढा रही है। 

काबिलेगोर है कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत कुशीनगर जनपद के  10,016 वेंडर्स को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जागरूकता का अभाव और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है कि अब तक सिर्फ 5945 वेंडर ही पंजीकृत है। इसमें से भी 3395 ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बताया जाता है कि पंजीकृत वेंडर मे से  380 लोगों का ऋण स्वीकृत हो सका है, जिनमें महज 70 लाभार्थियों को ही ऋण वितरण किया गया है। 

🔴 पडरौना नगर पालिका क्षेत्र मे 45 दुकानदारों को ऋण 

पडरौना नगरपालिका क्षेत्र पर नजर दौडाये तो इस नगर पालिका क्षेत्र से को मिले लक्ष्य 1,493 पटरी व छोटे व्यवसायियों को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सापेक्ष 900 दुकानदार अपना पंजीकरण कराये हैं, जिसमें से 695 दुकानदारों ने ऋण के लिए आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 160 लोगों का ऋण स्वीकृत कर सिर्फ 45 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया गया है।

🔴 कुशीनगर मे 40 स्वीकृत 8 को मिला ऋण 

 कुशीनगर को 3,836 लोगों को ऋण देने का लक्ष्य है। यहां 1,855 ने आवेदन किया है जबकि 1,500 वेंडर्स पंजीकृत हैं। यहां भी 40 लोगों का ऋण स्वीकृत हुआ, लेकिन अभी तक आठ लाभार्थियों में ऋण वितरित किया जा सका है। 

🔴 हाटा मे 712 आवेदन, 55 स्वीकृत,  12 को मिला लाभ

हाटा नगर पालिका को 3,163 में, ऋण वितरित करने का लक्ष्य मिला है। इसमें से 1,400 वेंडर्स का पंजीकरण हुआ है, जिसमें से 712 ने आवेदन किया है। 55 का ऋण स्वीकृत करते हुए 12 लाभार्थियों में ऋण वितरित कर दिया गया है। 

🔴 स्वीकृति के बावजूद नही मिला किसी को ऋण 

नगर पंचायत खड्डा को 322 वेंडर्स में ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित मिला है। इसमें से 272 ने पंजीकरण कराया है, जबकि 128 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किया है। इसमें से सात लोगों का आवेदन स्वीकृत हुआ है लेकिन किसी को ऋण नहीं मिला है। 

🔴 पंजीकृत 306, स्वीकृति 31 और लाभार्थी 4 

रामकोला के 269 दुकानदारों को ऋण देने का लक्ष्य है। यहां 306 वेंडर पंजीकृत हैं, जिसमें से 269 ने आवेदन किया है। इसमें महज 31 लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। यहां चार लाभार्थियों को ऋण वितरित हुआ है।

🔴 15 वेंडर्स के नाम मिली स्वीकृति, ऋण मिला 3 को

 कप्तानगंज को 471 का लक्ष्य मिला है। यहां 435 वेंडर पंजीकृत है, जिसमें से 351 ने ऋण के लिए आवेदन किया। इसमें से 15 लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। यहां तीन लाभार्थियों को ऋण मिला है।

🔴 सेवरही मे सिर्फ तीन को मिला ऋण 

सेवरही नगर पंचायत को 462 का लक्ष्य निर्धारित है। यहां 462 वेंडर्स पंजीकृत हैं, जिसमें से 344 ने ऋण के लिए आवेदन किया है। इसमें महज 30 लोगों का आवेदन ही ऋण के लिए स्वीकृत किया गया है। यहां एक लाभार्थी को ऋण मिला है।

🔴 क्या है आत्मनिर्भर निधि योजना 

यह योजना कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए आर्थिक राहत पैकेज का एक हिस्सा है। यह योजना  स्ट्रीट वेंडर्स को एक वर्ष में दस हजार रुपये तक ऋण देने का प्रावधान  है। इस योजना का उद्देश्य देश भर में 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू करने में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदकों को किसी प्रकार कि कोई ज़मानत की जरूरत नही है। इस योजना के तहत प्राप्त हुई पूंजी को चुकाने के लिये एक वर्ष का समय दिया जाएगा, विक्रेता इस अवधि के दौरान मासिक किश्तों के माध्यम से अपने ऋण का भुगतान कर सकता है। 

🔴 अधिकारी बोले

शहर मिशन प्रबंधक राजदीप यादव ने बताया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार कम होने से दिक्कत हुई है। अब जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायत क्षेत्र में अभियान चलाकर वेंडर्स को इस योजना के लिए बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन कैंप लगाकर जरूरतमंद पटरी व्यवसायियों का ऋण के लिए आवेदन कराया जा रहा है। इसकी समीक्षा प्रतिदिन परियोजना अधिकारी डूडा की तरफ से की जा रही है। शीघ्र ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here