कुशीनगर। बीजा समाप्त होने के वजह से लीबिया से अपने वतन लौट रहे कुशीनगर और देवरिया के कामगार समेत सात भारतीयों का आतंकवादियों ने उस समय अपहण कर लिया जब वह स्वदेश लौटने के लिए लिबिया के एयरपोर्ट पहुच रहे थे। आतकियो ने अपहृत भारतियों को छोडने के 20 हजार डॉलर की फिरौती की मांग की है।
गौरतलब है कि महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी लल्लन प्रसाद ने इस मामले मे दिल्ली के प्रसादपुर थाने में ऑनलाइन मुकदमा पंजीकृत कराकर विदेश मंत्रालय से अपने रिश्तेदार (साढ़ू) कुशीनगर निवासी मुन्ना चौहान समेत अन्य कामगारों की रिहाई के लिए सुरक्षित कदम उठाने की गुहार लगाई है। लल्लन विदेश मंत्रालय के अलावा पीएम व गृह मंत्रालय के पोर्टल पर भी प्रार्थना पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। कोठीभार क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी लल्लन प्रसाद ने बताया कि कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गड़हिया बसंतपुर निवासी मुन्ना चौहान रिश्ते मे उनके साढू है जो विगत वर्ष बिहार, देवरिया व आंध्रप्रदेश के छह अन्य युवकों के साथ दिल्ली के एनडी इंटरप्राइजेज ट्रैवेल एजेंसी के माध्यम से एक साल के लिए आर्गन वेल्डर पद पर काम करने के लिए लीबिया गया हुआ था। मुन्ना सहित सातों लोगों का 13 सितंबर 2020 को वीजा समाप्त हो गया। इसी दिन अंतिम बार लल्लन और मुन्ना की बात हुई थी। लल्लन का कहना है कि मुन्ना ने उनसे बताया था कि 17 सितंबर को उन सातों लोगों की भारत वापसी के लिए फ्लाइट है। उसके बाद से लल्लन का मुन्ना से संपर्क टूट गया। मुन्ना के घर वापस नहीं आने पर लल्लन ने ट्रैवेल एजेंसी से कई बार फोन पर संपर्क किया। लेकिन एजेंसी वाले कुछ भी बता पाने मे असमर्थता जाहिर कर रहे थे। इसके बाद लल्लन 27 सितंबर को दिल्ली पहुंचकर जब ट्रैवल एजेंसी के मालिक से संपर्क किया तब पता चला कि मुन्ना सहित सातों लोगों का लीबिया में एयरपोर्ट पर आने से पहले ही आतंकियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है।
🔴 20 हजार डॉलर की मांगी है फिरौती
लल्लन ने बताया कि उनके साढू समेत अन्य कामगारों की रिहाई के लिए आतंकियों ने लीबिया के कंपनी मालिक से फिरौती के रूप मे 20 हजार डॉलर की मांग की है। कंपनी मालिक ने फिरौती की रकम को देने के लिए स्वीकार भी कर लिया है। कंपनी मालिक ने आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आतंकियों के कब्जे से सातों व्यक्तियों को छुड़वाकर भारत भेजने का बंदोबस्त कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक मुन्ना व अन्य छह भारतीयों की रिहाई नहीं हुई है।
🔴 भारतीय दूतावास कामकारो की रिहाई की कर रही है बात
अपहरण के मामले में अभी तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक लीबिया में कामकारो की देखभाल ट्यूनीशिया स्थित भारतीय दूतावास करता है। ट्यूनीशिया दूतावास ने इस मामले का संज्ञान लिया है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। लगातार लीबिया सरकार से इस मामले में बातचीत की बात सामने आ रही है।
🔴 इनका हुआ है अपहरण
कुशीनगर के कामगार मुन्ना चौहान के अलावा जिन छह अन्य कामगारों के लीबिया में अपहरण की बात सामने आ रही है उनमें महेन्द्र सिंह, वेंकटारों बचाला, शाह अजय, उमेदी रहीम मुल्तानी, दान्या बोड्डू व जगारो बचाला है। यह एनडी इंटर प्राइजेज ट्रैवल एजेंसी एंड मैन पॉवर कंसल्टेंस हेमकुंट हाउस नई दिल्ली के माध्यम से एक साल के लिए लीबिया में आर्गन वेल्डर पद पर काम करने गए थे।
No comments:
Post a Comment