पुलिसिया दावा: बडी माँ ने की थी मासूम की हत्या - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 15, 2020

पुलिसिया दावा: बडी माँ ने की थी मासूम की हत्या

🔴 युगान्धर न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के भठही बुजुर्ग गांव मे बीते माह सात वर्षीय मासूम की हुई हत्या की गुत्थी को पु‍लिस ने 14 दिन बाद सुलझाते हुए कातिल को बेनकाब करने का दावा कर रही है। पुलिसिया खुलासा मे घरेलू झगड़े में मासूम राजन की बड़ी मां ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारिन  बड़ी मां को गिरफ्तार को जेल भेज दिया। 

पुलिसिया दावे के मुताबिक शारदा और नर्वदा दो भाई हैं। मृतक राजन के पिता शारदा छोटे हैं। घटना के दिन शारदा की पत्नी सुभागी और नर्वदा की पत्नी अंजू में जबरदस्त झगड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुची हुई थी और दोनों पक्षों को थाने लेकर आयी।  दोनों पक्षों ने  एक-दूसरे के खिलाफ थाने तहरीर दिया फिर समझौता कर घर चले गये। बताया जाता है कि शारदा की पत्नी सुभागी किसी काम से बाजार में रुक गई थी जबकि नर्वदा की पत्नी अंजू सीधे घर चली गई। चूंकि दोनों देवरानियों में आए दिन झगड़ा होता रहता था इसलिए घर लौटाते समय अंजू ने राजन को खेलते देखा तो गन्ना देने के बहाने उसे गन्ने के खेत में ले गई।

🔴 क्या है मामला

30 सितम्बर की शाम करीब 4 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के भठही बुजुर्ग गांव के टोला विशुनपुरा निवासी शारदा चौहान के सात वर्षीय बेटे राजन का शव गांव के उत्तर दयाशंकर गोविंद राव के गन्ने के खेत मे घास काट रही महिलाओं ने देखा था। 

 महिलाओं के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने राजन के शव को गन्ने के खेत से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई जहां घंटों हंगामे के बाद परिजनों ने तीन नामजद लोगो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने नामजद तीन में से दो आरोपियों को रात में ही पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी। इस दौरान परिजनों के साथ ग्रामीण तत्काल सभी नामजद आरोपियों को जेल भेजने को लेकर हंगामा करते रहे। पुलिस को उन्हें शान्त कराने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

🔴 अंजू ने कबूल किया अपना जुर्म

अंजू बड़ी मां थी इसलिए उसके बुलाने पर खुशी खुशी राजन गन्ने के खेत में चला गया। अंजू ने वहीं गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से घर चली गई। एसओ के अनुसार अंजू पूछताछ में पहले तो टाल मटोल करती रही लेकिन जब साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो टूट गई, और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में दर्ज हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में अंजू को जेल भेज दिया। हालांकि पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि व एक अन्य आरोपी को अभी  पूछताछ के लिए थाने में बैठायी हुई है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here