कुशीनगर मे बनेगें तीन थाने, एसपी ने शासन को भेजा प्रस्ताव - Yugandhar Times

Breaking

Friday, October 30, 2020

कुशीनगर मे बनेगें तीन थाने, एसपी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

🔴 रवीन्द्रनगर, समऊर बाजार, डिबनी बंजरवा चौकियां होगी थाने मे तब्दील 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

कुशीनगर। शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कुशीनगर जनपद में जिला मुख्यालय रवीन्द्र नगर, समउर बाजार व डिबनी बंजरवा पुलिस चौकी पर नये थाने खोलने का प्रस्ताव भेजा है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो उम्मीद है कि कैबिनेट की बैठक मे सूबे सरकार की मंजूरी मिलना तय है। इसके जिले मे 18 की जगह कुल 21 हो जायेगे। 

काबिलेगोर है कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा शासन को जनपद मे तीन थाने बनाये जाने  लिए भेजे गये प्रस्ताव मे तीनो उल्लेखनीय जगहो पर वर्तमान समय मे सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी स्थापित है। ऐसे मे इन जगहो पर थाना बनने मे जमीन की समस्या आडे नही आयेगी। 

🔴 रवीन्द्रनगर बनेगा नया थाना

कहना न होगा कि पडरौना कोतवाली अन्तर्गत जिला मुख्यालय रवींद्रनगर पर सरकारी भूमि पर पुलिस चौकी स्थापित है। इस चौकी पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। जबकि पडरौना कोतवाली पर नगर के साठ हजार से अधिक की आबादी के साथ-साथ 156 राजस्व गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। ऐसे मे जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर पुलिस चौकी थाना मे तब्दील होने के बाद पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो जायेगी। 

🔴 समउर बाजार पटहेरवा और डिबनी बंजरवा, तरयासुजान थाने का है चौकी

बिहार बार्डर स्थित समउर बाजार मे पटहेरवा थाने की पुलिस चौकी है। पटहेरवा थाने पर 172 राजस्व गांवों की सुरक्षा का जिम्मा है। डिबनी बंजरवा में तरया सुजान थाने की पुलिस चौकी है। तरया सुजान थाने पर 111 राजस्व गांवों की सुरक्षा की जिम्मा है। डिबनी बंजरवा चौकी भी बिहार बार्डर पर है और तरया सुजान थाने से इसकी दूरी अधिक है। दोनों चौकियां अपराध के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं। 

🔴  थाना बनने के बाद अपराध पर अंकुश की होगी संभावना 

इसी महीने समउर बाजार में बिहार से आए बदमाशों ने बिहार के ही एक हत्यारोपी को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया। बचाने पहुंचे समउर के एक बुजुर्ग की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी। एसपी के पहुंचने पर पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुंचने की बात सामने आयी थी। डिबनी बंजरवा चौकी क्षेत्र के रामपुर बंगरा में डबल मर्डर हुआ था। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने में देर हुई थी। इस घटना में एसओ तरया सुजान व कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करना पड़ा था। दोनों चौकियों को थाने के रूप में अपग्रेड किए जाने से अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है।

🔴 एसपी बोले-

शासन के निर्देश पर समउर, डिबनी बंजरवा व रवीन्द्र नगर में नया थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। नये थाने शुरू होने पर अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। एसपी ने कहा कि अभी इन स्थानों पर पटहेरवा, तरया सुजान व पडरौना कोतवाली की सरकारी भूमि पर पुलिस चौकियां हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here