🔴 अनिवार्य सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों पर पहली नवंबर से लागू होगा आदेश, तीन माह मिलेगा पूरा वेतन इसके बाद पेंशन
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता, खराब आचरण व अस्वस्थता के कारण ड्यूटी न करने वाले जिले 21 पुलिसकर्मी अनफिट पाये गये है। इनको जबरन रिटायरमेंट देने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है। यह फैसला स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पर किया गया है। इनमें तीन इंस्पेक्टर और छह सब इंस्पेक्टर के अलावा 12 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, जिनमे महिला हेड कांस्टेबल भी शामिल है। मंगलवार को हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश जारी कर दिया गया, जबकि इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की सूची संस्तुति के साथ पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है।
काबिलेगोर है कि कुशीनगर जनपद के विभिन्न थानो पर तैनात कई पुलिसकर्मियों पर अनुशासनहीनता का आरोप है तो कई बीमारी के चलते ड्यूटी नहीं कर रहे है इसके अलावा कई ऐसे भी पुलिस कर्मी है जो अपने कर्तव्य और दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न करते हुए अनफिट हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई शुरू हो गई है।
🔴 पहले चरण मे 12 पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद मे
कहना न होगा कि पहले चरण मे अनिवार्य सेवानिवृत्त की कार्रवाई की जद मे 12 पुलिसकर्मी आए हैं। इनकी औसत उम्र 56 वर्ष है। इनमे आठ हेड कांस्टेबल बीमारी की वजह से नौकरी के लिए अनफिट पाए गए हैं जबकि चार कांस्टेबलो पर अनुशासनहीनता की वजह से जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई की गयी है। बताया जाता है कि अनुशासनहीनता की कार्यवाही मे एक महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं।
🔴 तीन इंस्पेक्टर और छह सब इंस्पेक्टर की सूची भेजी गयी है पुलिस मुख्यालय
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की माने तो तीन इंस्पेक्टर और छह सब इंस्पेक्टर की सूची सेवानिवृत्ति की संस्तुति के साथ पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है। सेवानिवृत्ति की कार्रवाई स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर की गई है। सभी पुलिसकर्मियों की निगरानी हो रही है। हर तीन महीने पर स्क्रीनिंग होगी, जो अनफिट पाया जाएगा उसके खिलाफ जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई होगी।
🔴 एसपी बोले-
एसपी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि 12 हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल की सेवानिवृत्ति का आदेश जारी हो गया है। यह आदेश पहली नवंबर से लागू होगा। नियमानुसार इन्हें तीन माह अर्थात जनवरी तक पूरा वेतन मिलेगा। इसके बाद पेंशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि जिले मे चुस्त पुलिसिंग की कवायद शुरू हो गई है। अनफिट पुलिस कर्मी कार्रवाई की जद से नही बच पायेगे।
No comments:
Post a Comment