🔴 टीकाकरण के लिए तैयार किए जा रहे हाईरिस्क व फ्रंटलाइन वाले कोरोना वारियर्स की सूची
🔴 सीएमओ कार्यालय के एक कक्ष में होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। तकरीबन सात माह से कोरोना महामारी का दंश झेलने बाद अब इसके भयपूर्ण वातावरण से उबरने का समय आ गया है। वजह यह है कि इस दिशा मे शासन और जिला प्रशासन तैयारी जोरों पर चल रही है। जल्द ही कोरोना वायरस कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। इसके लिए शासन के निर्देश पर सर्वप्रथम उन कोरोना वारियर्स का टीकाकरण किया जाएगा, जो महामारी के दौरान हाईरिस्क में हैं अथवा फ्रंटलाइन वर्कर हैं।
काबिलेगोर है कि कोरोना संकट शुरू होने के बाद से जिले में लगभग 1.65 लाख से अधिक लोगों में इस मर्ज की जांच कराई गई है, जिनमें अभी तक 5264 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 54 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कमोबेश यही स्थिति हर जिले में है। संक्रमित मिले लोगों में आमजन के साथ-साथ डॉक्टर,फार्मासिस्ट, एलटी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी और दूसरे विभागों के लोग भी शामिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग की मानी जाए तो कोरोना की वैक्सीन तैयार होने के बाद इसका ट्रॉयल भी तीसरे चरण में पहुंच चुका है। अगले वर्ष मार्च माह के आसपास वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना है।
🔴 शासन द्वारा मांगी गयी है सूची
स्वास्थ्य विभाग की मानी जाए तो इसके लिए शासन की तरफ से हाईरिस्क एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची विभाग से मांगी गई है, जिसे तैयार करने में स्वास्थ्य महकमा जुट गया है। चर्चा इस बात पर भी चल रही है कि टीकाकरण अभियान में किन-किन स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया जाएगा।
🔴 तैयार हो रही सूची
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात करीब पौने दो सौ डॉक्टरों के अलावा 100 से अधिक फार्मासिस्ट, 100 स्टॉफ नर्स, एलटी, चार हजार के करीब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 3500 आशा वर्कर, स्थाई एवं संविदा पर तैनात 500 एएनएम, 250 बेसिक हेल्थ वर्कर सहित अन्य चिकित्साकर्मी एवं हेल्थ वर्कर शामिल हैं। इनके अतिरिक्त निजी अस्पतालों के 1239 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ और फ्रंटलाइन वर्करों की सूची भी तैयार हो रही है।
🔴 पहले चरण होगे शामिल
पहले चरण में सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा पुलिस विभाग के लोग शामिल किए जाएंगे। इनके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर भी टीकाकरण से लाभांवित होंगी। इसके बाद दूसरे विभागों के कोरोना वारियर्स और अन्य लोगों का टीकाकरण किए जाने की योजना है।
🔴 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बोले-
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कोविड महामारी से निपटने के लिए शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जरिए टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी शुरू की जा रही है। इस अभियान के तहत सर्वप्रथम स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ पुलिस विभाग एवं आंगनबाड़ी वर्कर्स का टीकाकरण किए जाने की योजना है। शासन की तरफ से कोरोना संकटकाल में हाईरिस्क एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची मांगी गई है, जिनमें सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ भी शामिल हैं। उन्होने कहा कि मार्च के आसपास वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment