पुलिस स्मृति दिवस : पुलिस लाइन मे याद किये गये शहीद - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, October 21, 2020

पुलिस स्मृति दिवस : पुलिस लाइन मे याद किये गये शहीद

 

🔴 पुलिस अधीक्षक बोले- राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस बल के जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है उनका त्याग, बलिदान और योगदान देश हमेशा याद रखेगा

🔴 पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को किया नमन, जवानो ने दी सलामी

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले  अमर शहीदों की याद में हर वर्ष के भाति इस साल भी पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन बुधवार को पुलिस लाइन  के स्मृति ग्राउंड में किया गया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो ने शहीद हुए पुलिस जवानो को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके उत्कृष्ट कार्यों को जहां याद किया वही पुलिस के जवानो ने शहीदों को सलामी दी। 

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1959 मे लद्दाख स्थित हाँटस्प्रिंग इलाके मे चीन के सैन्य कर्मियों के घात लगाकर किये गये हमले मे हमारे दस पुलिसकर्मी शहीद हो थे, जिनकी याद मे पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी समय-समय पर अपनी सूझबूझ और शौर्य का परिचय देकर पुलिस विभाग को गौरवान्वित करते रहे है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस बल के जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है उनका त्याग, बलिदान और योगदान देश हमेशा याद रखेगा। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी एक सम्मानित वर्दी मे रहने वाला कार्मिक है जिसे निरंतर अपने अच्छे व्यवहार करते हुए निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। 

🔴 क्यो मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस 

गौरतलब है कि 21 अक्तूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कम्पनी को भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख के ‘हॉटप्रिरंग’ में तैनात किया गया था। कम्पनी के जवान अलग-अलग टुकड़ियों में चौकसी कर रहे थे। 21 जवानों का दल ‘हॉटप्रिरंग’ में गश्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बड़े दस्ते ने इस गश्ती टुकड़ी पर घात लगाकर हमला बोल दिया था उस समय मात्र  21 पुलिस के जवानों ने चीनी हमलावरों का डटकर मुकाबला किया। इस मुकाबले मे मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इन्ही जवानो की याद मे हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here