हाथ धोना, रोके कोरोना अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 15, 2020

हाथ धोना, रोके कोरोना अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

    

🔴 हाथ धोने के बाद ही करे  भोजन, स्वच्छ हाथो से स्पर्श चेहरा और आंख

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि हमारे हाथों में न जाने कितनी अनदेखी गंदगी छिपी होती हैं, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने और कई तरह के रोज़मर्रा के कामों के कारण होती हैं। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए साफ नही होती है इस लिए बिना हाथ धोए कुछ भी खाने- पीने से  आपके शरीर में पहुँच जाती हैं और कई तरह की बीमारियों को जन्म देती हैं। जिलाधिकारी श्री चौधरी ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर कलेक्ट्रेट मे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाथ धोने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर हर साल 15 अक्टूबर को हैंड वॉशिंग दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2008 में ग्लोबल हैंड वाशिंग पार्टनरशिप द्वारा इसकी शुरुआत की गयी जिसका प्रयास साबुन से हाथ धोने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है।

डीएम ने कहा कि इस साल के ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की थीम, “सभी के लिए स्वच्छ हाथ” निर्धारित की गयी है। इस साल हम सभी ने हाथ की स्वच्छता के महत्व को बखूबी  समझा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी तरीका ठीक तरह से हाथ धोना है जिससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।डब्ल्यूएचओ के वैश्विक सुझावों में कोविड-19 महामारी को रोकने और नियंत्रित करने और इसे  व्यवहार में लाने के लिए हाथ की स्वच्छता का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए हाल ही में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की अगुवाई में ‘हैंड हाइजीन फॉर ऑल ग्लोबल इनिशिएटिव’ लांच किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हाथ की स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है क्योंकि सिर्फ साबुन से अच्छी तरह हाथ धुल लेने से ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, रोगाणु कई माध्यमों के जरिये से हमारे शरीर में फैलते हैं। उनमें से एक हमारे हाथ भी बीमारी का एक बड़ा जरिया हैं जिसकी वजह से सबसे ज्यादा बच्चों में संक्रमण व गंभीर बीमारियों जैसे डायरिया, वायरल संक्रमण आदि का खतरा बना रहता है। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here