🔴 नाना के तहरीर पर पुलिस ने पूछताछ के लिए पिता व बाबा को हिरासत में लिया
🔴घरवालों ने आत्महत्या व ननिहाल के लोगों ने हत्या का लगाया आरोप
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुरा में शनिवार की शाम घर में 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कोचिंग पढकर लौटी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया वही छात्रा के पिता व बाबा को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी ने आत्महत्या की है जबकि ननिहाल के लोगों का आरोप है कि पिता ने ही अपनी बेटी का गला दबाकर मार दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरा गांव के निवासी अनिल का अपनी पहली पत्नी बिंदु से काफी पहले संबंध विच्छेद हो गया था। पत्नी तभी से अपनी बेटी प्रियंका उर्फ तन्नू को लेकर मायके में रहती है। ननिहाल में रह रही बेटी का अपने पिता के घर आना जाना बना हुआ था। महात्मा गांधी इंटर कालेज सखवनिया में 12वीं की छात्रा प्रियंका शुक्रवार की शाम को पिता के पास विशुनपुरा गांव आ गई थी। शनिवार को सुबह वह शिवपुर में कोचिंग पढ़ने गई थी। दोपहर करीब 12 बजे प्रियंका के बाबा रामनरेश सिंह ने ननिहाल पक्ष को प्रियंका की तबियत बिगड़ने की सूचना दी। ननिहाल के लोग घर पहुंचे तो वहां प्रियंका का शव दरवाजे पर रखा हुआ था। ननिहाल पक्ष का आरोप है कि प्रियंका के गले पर निशान है। ऐसा लगता है कि गला दबाकर हत्या कर दी गई है। वहीं प्रियंका के पिता व बाबा का कहना है कि बेटी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। कुबेरस्थान एसओ महेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत की वजह की तफ्तीश की जा रही है।
🔴 शादी के दो साल बाद पति-पत्नी मे हो गया संबंध विच्छेद
विशुनपुरा गांव निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र अनिल का विवाह रानीगंज गांव निवासी उमाशंकर सिंह की पुत्री बिंदु से वर्ष 2000 में हुई थी। लेकिन पति-पत्नी में अनबन के कारण वर्ष 2002 में पति-पत्नी के बीच सम्बन्ध विच्छेद हो गया। उस वक्त इस दंपती की बेटी प्रियंका महज एक साल की थी। कुछ दिन बाद ही अनिल ने दूसरी शादी कर ली।
🔴 बेटी का पिता के घर था आना-जाना
ननिहाल में पालन-पोषण के साथ ही प्रियंका का अपने पिता के घर विशुनपुरा भी आना जाना था। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे प्रियंका अपने पिता के घर आई और रात में यहीं रुक गई। शनिवार की सुबह छह बजे वह कोचिंग पढ़ने शिवपुर बाजार गई थी, जहां उसकी मुलाकात मामा के लड़कियों से भी हुई थी। कोचिंग पढकर प्रियंका विशुनपुरा अपने पिता के घर आ गयी । कुछ देर बाद बाबा रामनरेश सिंह ने प्रियंका के नाना उमाशंकर सिंह को फोन पर प्रियंका की तबियत अचानक बिगड़ जाने की खबर दी। मृतका प्रियंका के बाबा रामनरेश सिंह और उसके पिता अनिल का कहना है कि प्रियंका ने कमरे में लगे पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
No comments:
Post a Comment