🔴 दोनो परिवार के मौजूदगी मे हुए एक दुजे के
जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजी गांव के निवासी 22 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश की शादी देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर निवासी धर्मवीर की 20 वर्षीय पुत्री काजल से तय हुई थी। दोनों परिवारों की सहमति पर शुक्रवार को रामकोला के धर्मसमधा मंदिर में हिन्दू रिक्त-रिवाज से धर्मेन्द्र और काजल परिणय सूत्र मे बधे और माँ धर्मसमधा देवी व घरवालों का आशीर्वाद प्राप्त कर गृहस्थ जीवन की ओर कदम बढाया।
🔴 कैसे हुआ हादसा
विवाह के उपरांत एक-दुजे के होने के बाद शाम करीब चार बजे धर्मेंद्र अपनी जीवन संगिनी काजल व मां विद्यावती देवी, सास शकुंतला देवी और साले अमित के साथ टैंपो पर सवार होकर अपने घर के लिए चला ही था कि रामकोला-कसया मार्ग पर अमवा मंदिर के समीप पहुंचते ही टैंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इसमें सवार दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुल्हे की मां विद्यावती देवी घायल हो गई। एक पल मे ही काजल की जिन्दगी विरान हो गयी, उसकी खुशियों पर गम का चादर छा गया और चीख पुकार से पुरा वातावरण गमगीन हो गया। आसपास के लोगो की मदत से दुल्हा व उसकी घायल मां को रामकोला सीएचसी भेजा गया जहा चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर घायल विद्यावती देवी की प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुची रामकोला पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment