चंद घंटो मे ही काजल की सूनी हो गई मांग, हादसे पति की हुई मौत - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, October 10, 2020

चंद घंटो मे ही काजल की सूनी हो गई मांग, हादसे पति की हुई मौत

🔴 संजय चाणक्य

कुशीनगर। वो साथ जीने और साथ मरने का सपने संजोये सात वचनों मे बधकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करके माँ धर्मसमधा देवी को साक्षी मानकर हिन्दू रिक्त-रिवाज से एक-दुसरे के गले मे हार पहनाकर परिणय सूत्र मे बधे थे। वो दोनो बहुत खुश थे, उनके घरवालों का खूशी का ठिकाना नही था, वो दोनो गृहस्थ जीवन की ओर कदम बढाते हुए भविष्य का ताना-बाना बुन ही रहे थे कि उनकी खुशी पर किसी नजर लग गई और चंद घंटे भी नही गुजरे कि काजल की मांग सूनी हो गयी। चंद घंटों मे ही काजल के सारे ख्वाब चकनाचूर हो गया, सब कुछ खत्म हो गया। ऐसे मे इसे कूदरत का क्रूर मजाक नही तो फिर क्या कहेगे....?
दिल दहला देने वाली यह घटना है कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार की शाम रामकोला के  धर्मसमधा दुर्गा मंदिर पर धर्मेन्द्र और काजल अपने घरवालों की उपस्थिति मे शादी करके परिवार के साथ घर लौट रहे थे कि रामकोला-कसया मार्ग पर ऐसा हादसा हुआ जो काजल की जिन्दगी को हमेशा के लिए विरान कर गया।

🔴 दोनो परिवार के मौजूदगी मे हुए एक दुजे के

जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजी गांव के निवासी 22 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र कैलाश की शादी देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर निवासी धर्मवीर की  20 वर्षीय पुत्री काजल से तय हुई थी। दोनों परिवारों की सहमति पर शुक्रवार को रामकोला के धर्मसमधा मंदिर में हिन्दू रिक्त-रिवाज से धर्मेन्द्र और काजल परिणय सूत्र मे बधे और माँ धर्मसमधा देवी व घरवालों का आशीर्वाद प्राप्त कर गृहस्थ जीवन की ओर कदम बढाया।

🔴 कैसे हुआ हादसा

विवाह के उपरांत एक-दुजे के होने के बाद शाम करीब चार बजे धर्मेंद्र अपनी जीवन संगिनी काजल व मां विद्यावती देवी, सास शकुंतला देवी और साले अमित के साथ टैंपो पर सवार होकर अपने घर के लिए चला ही था कि रामकोला-कसया मार्ग पर अमवा मंदिर के समीप पहुंचते ही  टैंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।  इसमें सवार दूल्हे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुल्हे की मां विद्यावती देवी घायल हो गई। एक पल मे ही काजल की जिन्दगी विरान हो गयी, उसकी खुशियों पर गम का चादर छा गया और चीख पुकार से पुरा वातावरण गमगीन हो गया। आसपास के लोगो की मदत से दुल्हा व उसकी घायल मां को रामकोला सीएचसी भेजा गया जहा चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर घायल विद्यावती देवी की प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुची रामकोला पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here