🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। कोविड-19 के प्रोटोकाल के बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस सादगी से मनाया गया। इस दरम्यान मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस एवं शासन के गाइडलाइंस पुरा ख्याल रखते हुए कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व पुलिस लाइन मे एसपी विनोद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः आठ बजे राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण कर इन महापुरुषों के सपनों को साकार करने के लिये सभी से आह्वान किया गया।
जिलाधिकारी ने " गांधी-शास्त्री" जयंती पर सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि गांधी जी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्र कराया। राष्ट्र की सामाजिक व आर्थिक मजबूती के लिये उन्होंने कुरीतियों व भेदभाव को दूर करने, सर्वधर्म सम्भाव, मानवता की सेवा करने तथा स्वच्छता बनाये रखने पर विषेष बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी और सादगी के प्रतीक स्व0 लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान के नारे से हरित क्रांति लाकर देश को कृषि क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सरकार के मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करे।जिलाधिकारी ने महापुरूषों को नमन करते हुये कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलनों में गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने सरकार की मंषा के अनुरूप योजनाओं के माध्यम से जनजन को जोड़कर गरीबों को लाभांवित करना है, सभी का दायित्व है कि योजनाओं के यथार्थ को धरातल पर लागू करें।
जिलाधिकारी ने खादी ग्रामोद्दोग के सौजन्य से लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पश्चात अपर जिलाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसी क्रम मे पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर गांधी-शास्त्री के बताये गये सन्मार्ग पर चलने का आह्वान किया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव पर विकास भवन पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग सीएमओ कार्यालय पर मुख्य चिकित्साधिकारी नरेंद्र गुप्ता, डीआईओएस कार्यालय पर उदय प्रकाश मिश्र बेसिक शिक्षा कार्यालय पर बीएसए विमलेश कुमार ने ध्वजारोहण कर गांधी-शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कियाइस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,वरिष्ठ कोषाधिकारी रईस अहमद, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, जिला खादी ग्रामोद्दोग अधिकारी ए0के0 पाल,अभिहित अधिकारी माणिक चंद सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम मे पडरौना श्री चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा व मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीदास महराज ने ध्वजारोहण कर शास्त्री-गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर महासचिव संजय चाणक्य विष्णु श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कसया में चित्रांश कल्याण समिति के तत्वावधान मे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव पिंटू श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव झम्मन श्रीवास्तव, रामसिंह यादव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
-
No comments:
Post a Comment