कुशीनगर महोत्सव 13 दिसंबर से, तैयारी शुरू - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, October 28, 2020

कुशीनगर महोत्सव 13 दिसंबर से, तैयारी शुरू

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर की ऐतिहासिक विरासत-संस्कृति को जीवंत बनाए रखने और लोगों को अपनी लोक संस्कृति से जोड़े रखने के लिए हर साल होने वाला कुशीनगर महोत्सव सरकार की तरफ से जारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे उत्साह के साथ तेरह दिसंबर से आयोजित किया जाएगा।

बुधवार की सुबह तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर परिसर में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय ने कही। उन्होंने कहा कि इस बार महोत्सव की थीम नारी शक्ति रखी गई है। इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनका सम्मान करना महोत्सव की मुख्य प्राथमिकता है। कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष ने महोत्सव के सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और समिति के सदस्यों को आयोजन की जिम्मेदारियां बांटी।

श्री राय ने पत्रकारों को बताया कि सेंटर फॉर सोशल सर्विसेज एंड रूरल डेवलपमेंट द्वारा आयोजित कुशीनगर महोत्सव के 8 वें संस्करण का आयोजन 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र सिंह, प्रशांत मिश्र, नारायणी शाही, दीपक सिंह, दिनेश तिवारी, अमित राय, शैलेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र शाही,  आनंदेश्वर शाही, शैलेन्द्र शाही, प्रफुल्ल कुमार शाही ,राजकुमार गिरी,मुकेश पटेल व संतोष गोंड उपस्थित रहे।

🔴 कार्यक्रम का विवरण

13 व14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक तमकुहीराज स्थित रामलीला मैदान मे राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 14 व 15 दिसम्बर को राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन फाजिलनगर के पावानगर इंटर कालेज के प्रांगण मे किया जायेगा। इसके अलावा तुर्कपट्टी इंटर कालेज के मैदान मे 15 से 16 दिसंबर तक दो दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबाल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। इसी क्रम मे 16 दिसंबर को प्रातः नौ बजे से फाजिलनगर से तुर्कपट्टी तक महिला साइकिल रेस, बाबू गेंदा सिंह खेल मैदान सीताराम चौराहा से तुर्कपट्टी तक किसान हाफ मैराथन, 17 दिसंबर को दनियाड़ी इंटर कॉलेज मे सुबह दस बजे सायंकाल चार बजे तक राष्ट्रीय दंगल तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन निर्धारित किया गया है। जबकि  18 दिसम्बर को बेदूपार से शिवाघाट तक प्रातः 10 बजे से पुरुष साइकिल रेस व सायंकाल वाराणसी के पुजारियों द्वारा शिवाघाट नदी पूजन एवं आरती का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह से 19 दिसम्बर को सुबह दस बजे कुशीनगर बुद्धा डिग्री कालेज एवं बुद्धा इंटर कालेज मे पुरातन छात्र सम्मेलन व अपराह्न दो बजे हिरण्यवती नदी पूजन व आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आहुत की जायेगी।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here