कोरोना से जंग जीत चुकी महिला चिकित्सक ने की खुदकुशी - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 11, 2020

कोरोना से जंग जीत चुकी महिला चिकित्सक ने की खुदकुशी

🔴 लिखा सुसाइड नोट परिवार को न करे परेशान


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। देवरिया के पिपरा दौला कदम पीएचसी पर तैनात महिला डॉक्टर सविता यादव (35) ने शुक्रवार की रात पडरौना के नौका टोला स्थित अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।  वह दो महीने पहले कोरोना संक्रमित हुई थींं। कोरोना को हराकर ठीक होने के बाद ही अवसाद में चली गई थींं। उनके पति एमआर हैं और उनकी छह साल की एक बेटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पडरौना नगर के नौका टोला निवासी अंकुर यादव की पत्नी डॉ सविता यादव देवरिया के देसही देवरिया ब्लॉक के पिपरा दौलाकदम पीएचसी पर तैनात थींं। दो महीने उन्हें कोरोना हुआ। वह 15 दिन तक मेडिकल कॉलेज में और इसके बाद घर पर आइसोलेशन में थी। ससुराल वालों के अनुसार अकेले पड़ने के कारण अवसाद में थीं। बीच में दो-तीन बार ड्यूटी पर भी गईं ले‍किन अवसाद से बाहर नहीं आ पा रही थींं। शुक्रवार की देर शाम को जब घर पर कोई नहीं था, उन्होंने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । करीब एक घंटे बाद जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो  इसकी जानकारी हुई।
परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आत्महत्या, उनका खुद का निर्णय है। इसके लिए उनके पति व परिवार को परेशान न किया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here