आरपीएन बोले- भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार मे " श्रीराम " की मूर्ति सुरक्षित नही - Yugandhar Times

Breaking

Monday, September 14, 2020

आरपीएन बोले- भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार मे " श्रीराम " की मूर्ति सुरक्षित नही

🔵 हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा कुटी स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के बाद भारत सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह पहुचे मंदिर, मिले पुजारी से

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर। बीते दिनों हाटा कोतवाली क्षेत्र पिपरैचा कुटी स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति के मामले को लेकर भारत सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह मंदिर का दौरा कर पुजारी सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 पूर्व गृह राज्यमंत्री व झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले को  गंभीरता से लेते हुए मूर्ति बरामद करने व अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करेगी|

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम  के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सरकार में भगवान राम की मूर्ति सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हश्र होगा इस दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह   किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन प्रदेश अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष व्यास ओझा,प्रमोद पांडे,हिमांशु मिश्रा,अभय शंकर त्रिपाठी,अंशु मणि त्रिपाठी,अरुण कुमार चौबे, रामनाथ सिंह,रामकुमार गोड़,रमन श्रीवास्तव,अभय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें। 

🔴 क्या है मामला

कोतवाली क्षेत्र के पिपरैचा कुटी स्थित रामजानकी मंदिर में स्थापित अष्टधातु की चार मूर्तियां रविवार की रात चोरी हो गईं थी। सोमवार की भोर में मूर्तियों के चोरी होने की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच-पड़ताल शुरू किया। 

🔴 पुजारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति के मामले में पुजारी की तहरीर पर हाटा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामजानकी मंदिर के पुजारी रामधनी मल्ल ने बताया कि चोरी की गयी मूर्तियां सौ साल पुरानी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये हो सकती है।

🔴 तहरीर मे किया घटना का उल्लेख

 पुलिस को दिये  तहरीर मे पुजारी ने बताया कि वह रविवार की रात आठ बजे मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद ताला बंद कर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सोमवार की भोर में चार बजे जब  उठे और मुख्य मंदिर की सफाई करने के लिए पहुंचे तो गर्भगृह का फाटक टूटा मिला। भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां नहीं थीं। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत गांव के  लोगों और पुलिस को दी।  सुबह होते-होते  मूर्ति चोरी की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी और मंदिर पर भीड जुटने लगी।

🔴 मौके पर पहुचा था डाॅग स्क्वाॅड

मौके पर पहुंचे कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि चोर मंदिर के पीछे की दीवार से छत पर चढे़ होंगे और फिर सीढ़ी के रास्ते गर्भगृह में उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here