कुशीनगर मे माँब लिंचिग का मामला... शिक्षक की हत्या करने वाले हमलावर को भीड ने पीट-पीट कर मार डाला - Yugandhar Times

Breaking

Monday, September 7, 2020

कुशीनगर मे माँब लिंचिग का मामला... शिक्षक की हत्या करने वाले हमलावर को भीड ने पीट-पीट कर मार डाला


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अज्ञात हमलावर द्वारा एक शिक्षक को उनके घर पर ही  गोली मारकर हत्या कर दी। बाद मे आक्रोशित भीड ने पुलिस की मौजूदगी मे हत्यारे को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। घटना जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बंगरा निवासी कृष्णदेव उर्फ मोहर सिंह के लडके सुधीर उर्फ गुड्डू सिंह गाँव से कुछ दूरी पर स्थित बिहार के पकडी गाँव में शिक्षक थे|  सोमवार की सुबह जब हमलावर उनके घर पर आया तो  शिक्षक सुधीर सिंह नहा रहे थे, इस दौरान हमलावर ने कहा कि मैं सुधीर के बड़े भाई का मित्र हू तो घर वाले उसको बैठाए एवं माँ चाय लाने चली गयी तब तक सुधीर सिंह नहा कर बाहर आ गए, उनके आते ही हमलावर ने तबातोड शिक्षक के सीने में चार गोलियां मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी| गोली चलने की आवाज सुनकर घर वाले दौडकर बाहर आये और खून से लतपथ सुधीर को देख चिल्लाने लगे, चीख-पुकार सुन गाँव के लोग इकट्ठा भी हो गये | गाँव की भीड़ देख हमलावर छत पर चढ गया और मोबाइल से बात करते हुए पिस्टल लहराने लगा | गाँव वाले पुलिस को फोन कर घटना सूचना दी। 


🔴 सूचना के डेढ घंटे बाद पहुची पुलिस 

हमलावर द्वारा की शिक्षक हत्या किये  जाने की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने तरयासुजान पुलिस को दिया। किन्तु पुलिस डेढ घंटे बाद घटना स्थल पर पहुची। इस दौरान हत्यारा मृतक शिक्षक के छत पर चढ फायरिंग कर मोबाइल से बात करने मे मशगूल हो गया। पुलिस के आने में हो रहे विलंब को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे।  डेढ घंटे विलंब से पहुची पुलिस को देख हत्यारा छत से नीचे उतरने लगा। इसी दरम्यान  आक्रोशित भीड़ ने हमलावर को धर दबोचा। भीड के  सामने पुलिस की एक न चली और देखते ही देखते पुलिस के सामने ही भीड़ ने हमलावर को पीट पीट कर मार डाला|

🔴 हत्यारा सिरेंडर करना चाहता

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हमलावर पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला था। इससे पहले ही हत्यारे को भीड़ ने दबोच लिया। और लाठी-डंडा से पीटकर उसकी इहलीला समाप्त कर दी। इस दौरान पुलिस लाचार होकर  तमाशबीन बनी रही। 


🔴 आक्रोशित ग्रामीण टूट पडे हत्यारे पर

शिक्षक की हत्या की सूचना मिलने पर लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बदमाश की घेराबंदी करते हुए पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पुलिस करीब डेढ़ घंटे के बाद पहुंची। पुलिस को देखते हुए हमलावर ने अपने दोनों हाथ ऊपर करते हुए सरेंडर करने की कोशिश की। छत से नीचे उतरते ही आक्रोशित भीड़ हत्यारे पर टूट पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिसवालों की मौजूदगी में बदमाश को लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

🔴 तमाशबीन बनी रही पुलिस

मॉब लिंचिंग के वक्त सीओ तमकुहीराज पुलिसबल के साथ हमलावर बदमाश को बचाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, ग्रामीणों के आक्रोश के आगे किसी की नही चली और पुलिस बेबस नजर आई।


🔴 मौके पर पहुचे एसपी 

घटना की सूचना पर पहुचे कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि हमलावर की पहिचान गोरखपुर जिले के नंदा नगर निवासी आर्यमन यादव के रूप में हुयी है|दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा|

🔴 मोबाइल से खुलेगा हत्या का राज

 प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हत्यारा आर्यमन शिक्षक सुधीर को तबातोड चार गोली मारने के बाद सीधे मृतक के घर के छत पर चढ गया। दहशत फैलाने के उद्देश्य से छत पर चढने के बाद हमलावर ने हवा मे एक फायरिंग किया। उसके बाद अपने मोबाइल से बात करने मे मशगूल हो गया। बताया जाता है कि हमलावर तकरीबन तीस मिनट से अधिक मोबाइल पर बात किया। अब सवाल यह उठता है कि हत्या करने के बाद हत्यारे ने किससे बात किया?ऐसे मे कहना लाजमी है कि अगर हत्यारे के मोबाइल का काल डिटेल पुलिस खगालती है तो सुधीर की हत्या का वजह सामने आ सकती है।

🔴 यूपी में नही है कानून का राज-लल्लू

रामपुर बंगरा में दिनदहाड़े हुयी इस घटना के सूचना पर पहुचे स्थानीय विधायक एवं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये दिल दहला देने वाली घटना है साथ ही पूरे प्रदेश में रोज ही ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे यह माना जा सकता है कि सूबे में कानून का राज खत्म हो गया है|

🔴 थानाध्यक्ष निलंबित 

शिक्षक सुधीर सिंह की हत्या करने के बाद अपनी जान बचाने के लिए हत्यारा मृतक के छत पर चढ गया था। पुलिस के आने के बाद हत्यारा आर्यमन अपना दोनो हाथ उपर करके खुद को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। किन्तु आक्रोशित भीड पुलिस के मौजूदगी मे ही हत्यारे पर टूट पडी। पुलिस अभिरक्षा मे हत्यारे आर्यमन को भीड द्वारा पीट-पीटकर मार दिये जाने के मामले मे एसपी विनोद कुमार मिश्र ने प्रथम दृष्टया तरयासुजान थानाध्यक्ष हरेन्द्र मिश्र को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। अब देखना यह है कि माँब लिंचिग के इस मामले मे और कौन-कौन लोगो पर गाज गिरती है। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here