▶️ सीएम योगी ने किया निर्माणाधीन अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर मे निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी, गोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री शिव प्रताप शाही समेत एयरपोर्ट से संबंधित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मोजूद रहे।
एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अगले माह से इस एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू कर देनी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 130 करोड़ जनता की उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का यह चौथा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद देश के कोने-कोने व विभिन्न देशों से यहां सैलानी आएंगे। इससे पूरे क्षेत्र में जहां विकास होगा वही नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। कुशीनगर अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट रोजगार और विकास का हब बनेगा। योगी ने कहा कि प्रदेश के जेवर में बन रहा एयरपोर्ट विश्व के 100 बड़े प्रोजेक्टों में से एक है। यह एशिया का सांतवां बड़ा एयरपोर्ट होगा। उन्होंने ने डीएम भूपेंद्र एस चौधरी को चल रहे विकास कार्यों की प्रतिदिन निगरानी कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया।
🔴निर्माणाधीन एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को साथ लेकर निर्माणाधीन एटीसी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद गाड़ी में बैठ कर पूरे एयरपोर्ट का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने रन-वे, चहारदीवारी व परिसर में चल रहे भवन ध्वस्तीकरण कार्यों को देखा, इसके साथ एटीसी बिल्डिंग, पुराना टर्मिनल बिल्डिंग व गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।
🔴 सांसद, विधायक के नेतृत्व भाजपाईयों ने किया स्वागतमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश सरकार के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी का एयरपोर्ट पहुंचने पर सांसद विजय दूबे व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, आदि उपस्थित रहे।
🔴 अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो की हुई कोरोना जांच
कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को ध्यान मे रखते हुए रविवार को एयरपोर्ट पर आयोजित मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम मे शामिल होने वाले जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र सहित सभी अफसरों व सांसद विजय दूबे, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, आदि जनप्रतिनिधियो का कोरोना जांच कराया गया उसके बाद यह सभी लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।
🔴 सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्थासीएस योगी के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग और सर्तक रहा। नतीजतन एयरपोर्ट पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते से लगायत परिसर की भीतर तक भारी संख्या मे पुलिस फोर्स लगाये गये थे जहा स्थानीय व आम लोग के एंट्री पर रोक थी।
🔴 मीडिया के प्रवेश पर रोक
निर्माणाधीन कुशीनगर अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आये मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम मे जिला प्रशासन ने मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा रखा था। जिसके वजह से मीडिया के लोगो बाहर रहना पडा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कबरेज करने के लिए उत्साहित मीडिया को जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया जिसको लेकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कबरेज करने मे मीडियाकर्मियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा। इसको लेकर मीडिया मे रोष व्याप्त रहा।
No comments:
Post a Comment