सडक दुर्घटना मे भाजपा नेता की मौत, तीन घायल - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, September 5, 2020

सडक दुर्घटना मे भाजपा नेता की मौत, तीन घायल

  


🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। सोहरौना गांव के समीप पडरौना- कसया मार्ग  पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने शनिवार सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता विजय प्रकाश दिक्षित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या मे भीड़ जुट गयी । हलाकि ग्रामिणों व पुलिस के सहयोग से नशे मे धूत आरोपी बोलेरो चालक को पकड़ लिया गया । जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परिक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।

मिली जानकारी के मुताबिक पडरौना-कसया मार्ग पर सोहरौना गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप सामने से तेज रफ्तार मे आ रही बोलोरो  संख्या - UP 53 DM 7731ने  मोटर साइकिल संख्या - UP 57 AK 8378 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय प्रकाश दीक्षित की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। पडरौना कोतवाली के सिरसिया दीक्षित गांव के निवासी विजय प्रकाश दीक्षित लंबे समय से भाजपा में सक्रिय थे। इसके अलावा सहकारी संस्थाओं में भी कई पदों पर रह चुके थे। 

बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में बाइक से जिला मुख्यालय से वापस पडरौना लौट रहे थे। इस दौरान सोहरौना गांव के प्राइमरी स्कूल के समीप सामने से आए बोलेरो ने ठोकर मार दिया। बोलेरो की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोग व एक ट्राई साइकिल सवार दिव्यांग भी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल पवन कुमार सिंह ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर सांसद विजय दूबे, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी,  राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र , वरिष्ठ भाजपा नेता निलेश मिश्रा, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि आरके मार्य, श्रीराम कुशवाहा, चिन्टू शुक्ला, समेत तमाम भाजपा नेता जिला अस्पताल पहुचे। आरके मौर्य ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को घटना की जानकारी दी गयी है उन्होने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here