एक अक्टूबर से शुरू होगा दस्तक अभियान का तीसरा चरण - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, September 20, 2020

एक अक्टूबर से शुरू होगा दस्तक अभियान का तीसरा चरण


 
🔵डीएम ने विभाग को कार्य योजना बनाने का निर्देश


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का तृतीय चरण पूरे जनपद में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान के रूप मे संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के चिकित्सा और स्वास्थ्य  के प्रति गम्भीर है। यही वजह है कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रथम चरण मार्च व द्वितीय चरण जुलाई माह में चलायी गयी द्वितीयथी। 
  यह बाते डीएम श्री चौधरी रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने संपन्न हुए संचारी रोग अभियान के प्रथम व द्वितीय चरण के सभी गतिविधियों को ध्यान मे रखते हुए 01 अक्टूबर से शुरू होने वाले तृतीय चरण के अभियान के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाए। 
🔴 खासी और सांस लेने वाले रोगियों को करे सूचीबद्ध 

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए है। इसमेमआशा कार्यकत्री द्वारा डोर टू डोर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ खांसी तथा सांस लेेने में परेशानी के लक्षण वाले रोगियों की जानकारी भी इकट्ठा करनी होगी। खासी और सांस लेने मे दिक्कत महसूस करने वाले रोगियों को निर्धारित प्रपत्र पर सूचीबद्ध कर सूचना प्रेषित करनी होगी। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण केे दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाॅल का अनुपालन किया जना जरूरी है। उन्होने कहा कि जनपद में मच्छरों का प्रकोप है, जिससे डेंगू व कालाजार सहित अन्य रोग लोगों को अपनी चपेट में ले रहें है, इसके लिए उन्होेने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता के लिए निर्देश दियें है। जिलाधिकारी डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे जनपद में एक साथ 31 अक्टूबर तक अभियान चलाये जाने के निर्देश दियें है।

🔴 डीएम ने दिया सीएमओ को निर्देश 

     जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते कहा कि यह ध्यान रहे कि चिकित्सालय परिसर एवं उसके आसपास आवासीय भवनों में किसी भी हालत मे जलभराव की स्थिति उत्पंन न हो। उन्होने चिकित्सालयों में फीवर हैल्प डेस्क स्थापित कराकर कर्मचारी  तैनात कर  बुखार से पीड़ित रोगियों को सहायता उपलब्ध कराने और उनके तीमारदारों को बचाव एवं नियंत्रण के साथ स्वास्थ्य  जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश सीएमओ को दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता बनाये रखा जायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर जल एकत्रित होने वाले पात्रों व स्थानों का चिन्हिकरण करते हुये उनके हटाने की कार्यवाही करें। शहर की गली, मौहल्ले एवं घनी आवादी वाले क्षेत्रों में फागिंग करायी जायें। 

🔴 पालिका और पंचायत करे साफ-सफाई की व्यवस्था 

जिलाधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दियें  कि वह सभी गली मोहल्लों में साफ-सफाई एवं कूडा निस्तारण की सुदृढ व्यवस्था स्थापित करायें। मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त कराने हेतु निरीक्षण करें तथा भवन स्वामियों को रोगवाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय करने के सुझाव दियें जायें। 
🔴 उपस्थित रहे 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग,अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नरेंद्र गुप्ता , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार   जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ताहिर अली, जिला मलेरिया अधिकारी एस एन पाण्डेय,सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here