🔴 जनपद मे 9 भू-माफिया चिन्हित, 7 पडरौना व 2 कप्तानगंज तहसील के शामिल है माफिया
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किसी प्रकार के अतिक्रमण और अवैध कब्जा न होने पाए। किसी भी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालो के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भूमि व संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ गंभीर है। ऐसी दशा मे किसी की कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री चौधरी कलेक्ट्रेट सभागार मे एंटी भू-माफिया व खनन संबंधित आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने सरकारी भूमि व संपत्ति पर अवैध कब्जे की जानकारी छिपाने वाले अधिकारियों की जबाबदेही तय करते हुए कहा कि अधिकारी अवैध कब्जे से संबंधित कोई भी जानकारी छिपाने का प्रयास न करे अन्यथा उन्हे भूमाफिया के साथ संलिप्त माना जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 9 भू-माफिया चिन्हित किये गए हैं इसमे 7 पडरौना तहसील व 2 कप्तानगंज तहसील के माफिया शामिल है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व सीओ को निर्देशित किया कि नए सिरे से शासकीय एंव सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करे और उन्हे भू-माफिया घोषित करते हुए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए।डीएम ने अवैध खनन रोकने की हिदायत देते हुए कहा कि जिले मे कही भी अवैध खनन नही होना चाहिए, अगर कही भी अवैध खनन की जानकारी मिलती है तो जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अवैध खनन से सम्बन्धित अधिकारियों को विहार प्रांत से आने वाले खनिज लोडिंग वाहनों की गहनता से जांच करने तथा ओवर लोडिंग वाहनों पर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य मे संलिप्त पाया जाये तै उन्हे भी है कर उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट कसया पूर्ण बोहरा , समस्त उप जिलाधिकारी , समस्त तहसीलदार, समस्त सीओ व सम्बन्धित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment