कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत तरया सुजान पुलिस ने लतवा चट्टी बाजार के समीप चेकिंग के दौरान फोरलेन के बिहार जा रही एक डीसीएम हरियाणा निर्मित अवैध शराब भारी मात्रा मे बरामद किया है। इस दौरान शराब तस्कर गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक रविवार को बहादुरपुर चौकी इंचार्ज पीएन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फोरलेन के रास्ते शराब तस्कर एक डीसीएम पर अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बिहार जाने वाले है। मुखबिर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी ने मामले की जानकारी सीओ फूलचन्द्र व थानाध्यक्ष तरया सुजान धर्मेन्द्र सिंह को दिया। सूचना मिलते ही उच्चधिकारी हरकत में आ गये, और सीओ की अगुवाई मे तरया सुजान पुलिस ने लतवा चट्टी बाजार के समीप हाइवे के रास्ते से गुजर रही एक डीसीएम ट्रक संख्या - HR 39E /6002 को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक और खलासी डीसीएम गाडी गाडी छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस की जाँच में डीसीएम पर कम्बलों की गांठ के बीच मे छिपाकर रखे गये इम्परियल ब्लू ब्रांड की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 253 पेटी मे 9480 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस संबंध में सीओ ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment