🔴 सीएम बोले- आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर करे निस्तारण
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों के गुणवत्ता व समयसीमा का अन्दर कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना ही सरकार का एक मात्र उद्देश्य है। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देर शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर मण्डल कुशीनगर जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने जनपद से संबंधित सांसद एवं विधायकों से निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति से संबंधित फीडबैक लिया, तत्पश्चात निर्माण व विकास की गति मे तीव्रता लाने का निर्देश दिया।
🔴 जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच स्थापित हो बेहतर संवाद
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों के साथ साथ जनप्रतिनिधि व प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने पर जोर देते हुये कहा कि जनहित से जुडे़ कार्यों को पूरी तत्परता, लगन, कर्मठता के साथ पूर्ण किये जायें। उन्होंने कहा हर हाल मे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये ताकि महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभ से कोई भी जरुरतमंद वंचित न हो सके। इसके साथ ही जनमानस की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश भी दिया।
🔴 डीए ने सीएम को विकास कार्यों की दी जानकारीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी कुशीनगर भुपेन्द्र एस चौधरी ने अवगत कराया गया कि जनपद मे 10 से 50 करोड के मध्य कुल 01 परियोजना है जो निर्माणाघीन है। इसके अलावा 5 से 10 करोड़ के मध्य 5 परियोजनाएं स्वीकृति की गयी है। इनमे पडरौना के छावनी साइफन से सोहरौना नहर तक 2388.50 मी0 नाला, रामकोला में राजकीय महा विद्यालय, हाटा, कप्तानगंज,व कुशीनगर में अग्निशमन केंद्र के निर्माण कार्य शामिल हैं। सभी कार्य प्रगति पर है। डीएम ने बताया की अग्निशमन केंद्र का निर्माण सितम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा जबकि सुकरौली मे 14.87 करोड की लागत से निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय को दिसम्बर 2020 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, 8.67 करोड की लागत से निर्माणाघीन राजकीय महा विद्यालय रामकोला के सम्बन्ध में डीएम ने बताया कि कार्य 14 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, शेष कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के संर्दभ मे जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्ष 2019-20 हेतु कुल 2193 आवासों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके सापेक्ष अब तक 2074 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही समस्त अवशेष आवास पूर्ण करा लिये जायेगें। इसके पश्चात जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के सम्बन्ध में प्रगति बताते हुए डीएम ने कहा कि वर्ष 2019-20 हेतु 13543 आवासों का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष अब तक 10068 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
🔴 स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी
समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद में 19903 शौचालय एनओ एलबी0 के समस्त कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं । सामुदायिक शोैचालय निर्माण के सबंध में डीएम ने कहा कि जनपद की कुल 1049 ग्राम पंचायतों में से 855 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिनमें से 75 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिये गये है। इसी क्रम मे स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत कुल 07 नगर निकाय में 132 वार्डो को ओ0डी0एफ0 घोषित करने का लक्ष्य रखा गया था जो शत-प्रति पूर्ण कर लिया गया है।
🔴 सीएम ने सांसद निधि व विधायक निधि के कार्यो की ली जानकारी
मुख्यमंत्री जी ने सांसद निधि व विधायक निधि के योजना के अन्तर्गत जनपद में कराये गये कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सांसद विजय कुमार दुबे की सांसद निधि से 33 परियोजनाओं की स्वीकृत के सापेक्ष 11 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं तथा देवरिया आंशिक कुशीनगर सांसद रामापति राम त्रिपाठी के सांसद निधि से 15 परियोजनाओं की स्वीकृत के सापेक्ष 01 परियोजना पूर्ण किया गया है। इसी तरह जिलाधिकारी ने विधायक निधि योजना के अन्तर्गत विधानसभावार कार्यों का विवरण दिया।
🔴 लक्ष्य से अधिक सृजित किया गया मानव दिवस
समीक्षा के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत अगस्त 2020 तक मानव दिवस 27.94 लाख के सापेक्ष 30.11 लाख मानव दिवस सृजित किये गये हैं जो लक्ष्य का 107.77 प्रतिशत है। जिलाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
🔴 खाद-बीज की नही है कमी
मुख्यमंत्री के समीक्षा के दौरान डीएम श्री चौधरी ने बताया कि जनपद में खाद, बीज व अन्य उर्वरकों की कोई कमी नही है। इस दरम्यान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए सर्विलांस टीम को अधिक से अधिक सक्रिय रहने तथा कोरोना सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
🔴 डीएम ने दी बौद्ध पर्यटन स्थल की जानकारी
जिलाधिकारी द्वारा भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय स्वदेश दर्शन योजना अन्तर्गत बौद्व पर्यटन स्थल कुशीनगर में निर्माण कार्य का विवरण देते हुये बताया कि सी0सी0टी0वी0 एंव वाई-फाई का कार्य, पार्किंग,साइनेज,वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, सोलर लाइट,एवं पेयजल व्यवस्था पूर्ण कर लिया गया है।
🔴 उपस्थित रहेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान कुशीनगर सासंद विजय कुमार दुबे, खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी अपने अपने आवास से ही शिरकत किया जबकि कसया, हाटा, रामकोला विधायक जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी , मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी , अपर जिलाधिकारी एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल मे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment