सीएम के गृह जनपद मे दिन-दहाड़े हत्या - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, September 20, 2020

सीएम के गृह जनपद मे दिन-दहाड़े हत्या

🔴 स्कूटी से जा रही मां-बेटी को बीच सड़क पर गोलियों से भूना, एक की मौत

🔴 कुशीनगर मे कार्यरत थी मृतका 

🔴 भागते समय बदमाशों ने किया हवाई फायरिंग 

🔴 युगान्धर व्यूरो 

गोरखपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि की मे शुमार गोरखपुर मे रविवार को दोपहर फिल्‍मी स्‍टाइल में बाइक सवार बदमाशों ने मां-बेटी को दिन-दहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया। इस सनसनीखेज वारदात में मां की मौत हो गई जबकि बेटी गम्‍भीर रूप से घायल है। घटना गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर इलाके में हुई। 

बशारतपुर क्रिश्‍चयन कालोनी की रहने वाली 43 वर्षीय डेविना मेजर रविवार की दोपहर में  अपनी 18 वर्षीय बेटी डेल्फिना के साथ स्कूटी से अपने मायके जा रहीं थीं। उनका मायका भी उसी कालोनी में स्थिति है। मां-बेटी घर से कुछ ही दूर आगे राजीवनगर के आशियाना मोड़ पर पहुंची थीं कि तभी एक बाइक पर सवाल दो बदमाशों ने उन्‍हें ओवरटेक किया। दोनों बदमाश हेल्‍मेट पहने हुए थे। प्रत्‍यक्ष‍दर्शियों के मुताबिक बदमाश जैसे पीछे से मां बेटी की स्‍कूटी के समानान्‍तर अपनी बाइक से पहुंचे बाइक पर पीछे बैठे शख्‍स ने गोली चला दी। स्‍कूटी पर पीछे बैठी डेविना मेजर  को जैसे ही गोली लगी डेल्फिना का संतुलन बिगड़ गया। स्‍कूटी सहित मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ीं। लेकिन बदमाश रुके नहीं। पहली गोली के बाद उन्‍होंने दूसरी गोली डेल्फिना को लक्ष्‍य बनाकर चलाई। प्रत्‍य‍क्षदर्शियों बताते है कि एक-एक कर कुल पांच गोली बदमाशों ने मां-बेटी पर दागी। यह इत्मीनान होने के बाद कि माँ-बेटी दोनों मर चुके है बदमाश बाइक घुमाकर फिर उसी रास्‍ते से भाग निकले जिधर से वे मां-बेटी का पीछा करते हुए आए थे। जाते वक्‍त दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी किया। अपनी आंखों के सामने यह सब होता देख कुछ लोग मां-बेटी की ओर दौड़े लेकिन बदमाशों की दहशत के आगे कोई भी उन बदमाशोंं का पीछा करने की हिम्‍मत नहीं जुटा सका। वारदात दिन के साढ़े 12 बजे सड़क के बीचों-बीच हुई। जिस जगह यह वारदात हुई वहां कफी चहल पहल भी थी। आसपास की दुकानें भी खुली थीं। 

🔴 घटना के कुछ दूरी पर मौजूद थी पुलिस पिकेट 

घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर एक पुलिस पिकेट भी है जहां पुलिसवाले हर वक्‍त मौजूद रहते हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक गोलियों की आवाज सुनकर पुलिसवाले भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने आनन-फानन में मां-बेटी को मेडिकल कालेज पहुंचाया। मेडिकल कालेज में डॉक्‍टरों ने मां को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।

🔴 कुशीनगर जिले में तैनात थी मृतका

निवेदिता कुशीनगर जिले में सुकरौली विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बेन्दुआर की प्रधानाध्यापिका थी। पुलिस ने मायके के समीप के रहने वाले एक संदिग्ध पड़ोसी को पूछताछ के लिए उठाया है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। 

🔴 वारदात के बाद शहर मे नाकाबंदी

पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद शहर की नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। प्रत्‍यक्षदर्शियों से मिले बदमाशों के हुलिए के आधार पर उन्‍हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की एक टीम इस वारदात की वजहों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है। इस सिलसिले में पुलिस कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार परिवार ने किसी से दुश्‍मनी होने से इनकार किया है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here