कुशीनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होने मौजूद पुलिस अधिकारियो से जनपद की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था को लेकर गहन मंत्रणा की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ला एण्ड आर्डर कायम रखने व पीडितों को न्याय दिलाने मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
वर्ष 2007 बैच के आईपीएस विनोद कुमार सिंह कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ पीडित लोगो को न्याय दिलाना की उनकी प्राथमिकता होगी। प्रयागराज के मूल निवासी श्री सिंह की समुचित शिक्षा-दीक्षा संगम की पावन धरती पर हुई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी कर ही रहे थे कि उनका चयन इण्डियन पुलिस सेवा (आईपीएस) मे हो गया। उन्होने कहा की अपराध को खत्म करने के लिए जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सामन्जस बहुत जरूरी है। आईपीएस मे चयन के पश्चात श्री सिंह ट्रेनिंग पुरा करने के बाद वर्ष 2011 मे बस्ती मे उन्हे बतौर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती मिली। श्री सिंह कुशीनगर से पूर्व लखनऊ एटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे। इसके अलावा वह कन्नौज, हमीरपुर मे बतौर पुलिस अधीक्षक रहे चुके है जबकि गोरखपुर और महराजगंज मे जीआरपी मे एसपी के साथ-साथ 10वी, 35 वी एंव 39 वी बटालियन मे सेनानायक अपनी सेवा दे चुके है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मे शामिल कुशीनगर का निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी प्राथमिकता शामिल है। उन्होने अपने मातहतों को स्पष्ट शब्दों मे अपराधियों के जेहन मे पुलिस का खौफ और आम जनता दिल मे पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखते हुए बिना किसी दबाव मे कार्य करने का निर्देश दिया। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने मीडिया और आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी सूचनाएं होती है जो हम तक पहुचने से पहले आपको जानकारी हो जाती है। आपकी हर सूचना और सुझाव को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जायेगी। कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के सभी शाखा कार्यालयो का निरीक्षण कर कुशीनगर जनपद की भौगोलिक स्थिति और कानून व्यवस्था की जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment