ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकडा पशुओं से भरा 6 ट्रक, 11 तस्कर गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 18, 2020

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पकडा पशुओं से भरा 6 ट्रक, 11 तस्कर गिरफ्तार


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। बिहार सीमावर्ती क्षेत्र के तरयासुजान थाना अंतर्गत  सलेमगढ़ में पुलिस ने पशुओं से भरे छह ट्रकों से लगभग दो सौ पन्द्रह पशुओं को तस्करो के चंगुल से मुक्त कराया।  टोल प्‍लाजा के पास हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 पशु तस्‍करों को गिरफ्तार भी किया है।

गुरुवार की देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द्र की अगुवाई में बहादुरपुर चौकी की पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सलेमगढ  स्थित टोल प्लाजा के पास घेराबंदी किया। पुलिस अवैध शराब और पशु तस्करों की निगरानी में जुटी हुई थी। कुछ देर बाद उधर से गुजर रही ट्रकों को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो ट्रक ड्राइवर  रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश करने लगा। यह देख पुलिस ने वहा मौजूद स्थानीय स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाइवे पर  अन्य ट्रक को खड़ा करके आवाजाही बंद कर दिया। नतीजतन बंद हाईवे पर ट्रक रुकने लगे। इसके बाद तलाशी शुरू की गई। रोके गए ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें बेतरतीब ढंग से बंधे पशु मिले। पूछताछ में पता चला कि पशुओं को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।


🔴 आधा दर्जन पशुओं की हो चुकी थी मौत

शुक्रवार की दोपहर में इन ट्रकों पर लदे पशुओं को उतारकर उनकी गणना कराई गई तो उन पर कुल 215 पशु लदे हुए थे। इसमे 153 गाय, 54 बछडे शामिल है। बताया जा रहा है कि एक दर्जन मवेशी गंभीर रूप से बीमार थे जिनमें से आधा दर्जन पशुओ की मौत भी हो गई है। पकड़े गए तस्करो ने पूछताछ में बताया कि आजमगढ़ से संतकबीरनगर होते हुए गोरखपुर व कुशीनगर के रास्ते इन ट्रकों को पूर्णिया भेजा जा रहा था। वहां से इन्हें कोलकाता भेजा जाता है।


🔴 पकडे गये पशु तस्कर

तरयासुजान एसओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन ट्रकों के साथ पकड़े गए तस्कर मेराज अंसारी, आरिफ अंसारी, हारुन, खुर्शीद व मोहम्मद आजमगढ़ जिले के निवासी हैं जबकि मोहम्मद आरिफ अंबेडकरनगर, इरफान व मुबारक सिद्धार्थनगर तथा अब्दुल कयूम, नबी मोहम्मद व जगत नारायण सिंह संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं। सभी पकड़े गए तस्करो के विरुद्ध पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here