🔴 एसपी ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर। फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र चलाकर रोज रोज सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर जनता को लूटने वाले गैंग के 5 सदस्य जिले के पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए हैं|
उक्त मामले का खुलासा करते हुए कुशीनगर के नवागत एसपी बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि ये अभियुक्त गाँव, कस्बे के भोले भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड, पैन, बैंक एकाउंट आदि लेकर अंगुठा लगवाकर उसके बाद उसका गलत उपयोग करते हुए लाखों की ठगी करते हैं|इसी क्रम में साइबर क्राइम अपराधियो के धर पकड़ अभियान हेतु गठित जिले के साइबर सेल एवं तुरपट्टी पुलिस द्वारा इन अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है|पकड़े गए अपराधियों में जिले के खड्डा थाना क्षेत्र निवासी राहुल धवन एवं विशाल जायसवाल,रामकोला थाना क्षेत्र के पवन कुशवाहा,गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी शाकदीन व तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी रमेश निषाद शामिल हैं|अभियुक्तों के पास से एक लैपटॉप,मय प्रिंटर माउस, फिंगर प्रिंट स्कैनर, 8अदद मोवाईल, आधार कार्ड के छाया प्रति,आधार कार्ड प्रिंट करने के पेपर, एटीएम कार्ड, दो पेनड्राइव आदि मिले हैं बरामदगी के आधार पर तुरपट्टी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है|
No comments:
Post a Comment