कुशीनगर। सोमवार को तकरीबन चौबीस घंटे भी नही बीता होगा कि एक के बाद एक जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र में तीन वारदाते हुई। इन घटनाओं मे मौका-ए-वारदात पर तीन हत्याए हुई, और तीन लोग गंभीर रूप से घायल होकर जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। इनमे से पुलिस के घेराबंदी से खिचकर भीड द्वारा हत्यारे को पीट-पीटकर मार देने वाली घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। अब सवाल यह उठता है कि इन घटनाओं के पीछे वजह क्या है? अपराधियों का बुलन्द हौसला या फिर खाकी की लापरवाही। वैसे तो विपक्षी दलों के लोग प्रदेश मे लचर कानून व्यवस्था को लेकर हर दिन हो-हल्ला मचा रहे है किन्तु सोमवार को 24 घंटे के भीतर हुई इन तीन वारदातों के बाद विपक्ष के राजनीतिक दलों को जहा एक बडा मुद्दा हाथ लग गया है वही कानून व्यवस्था को लेकर सूबे सरकार खुद-ब-खुद कटघरे मे खडी नजर आ रही है।
बेशक। सूबे की योगी सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व अपराधियों पर नकेल कसने की तमाम जतन कर रही है बावजूद इसके इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद से सटे और उनके कर्मभूमि मे शामिल कुशीनगर जनपद मे अपराधियों का हौसला बुलंद है जिनके आगे यहा कि पुलिस महकमा नतमस्तक है। कहना मुनासिब होगा कि पडोसी राज्य बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र जिले का तरयासुजान थाना इन दिनों अपराधियों के गिरफ्त मे है। जहां अवैध शराब व पशु तस्करी के साथ साथ हत्या जैसे जघन्य अपराध भी आम बात हो गयी।
🔴 एक दशक बाद दोहराई गई माँब लिंचिग की घटना
आज से तकरीबन तेरह साल पहले सितम्बर-2007 मे भीड द्वारा हत्यारे को पीट-पीटकर मार देने वाली घटना की पूर्नावृत्ति सोमवार को देखने को मिली। इस घटना ने तेरह साल पीछे घटित घटना की याद एक फिर ताजा कर दिया और यहा के बाशिंदों के मस्तिष्क पटल पर 13 वर्ष पूर्व की घटना एक बार फिर तैरने लगी। बताया जाता है कि उस समय गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा क्षेत्र के बाइक सवार दो बदमाशों ने कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के राजापाकड बाजार मे एक व्यवसायी को गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनो बदमाश अपने बाइक पर सवार होकर समऊर बाजार की ओर भागे थे कि मृतक व्यवसायी का ड्राइवर किस्मत अली पीछा करते हुए मोटर साइकिल पर सवार एक बदमाश को दबोचने हुए चिल्लाने लगा था। तभी दुसरे बदमाश ने किस्मत को भी गोली मार दी जहा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। यह देख स्थानीय लोगो ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड पडे। खुद को घिरता देख बदमाशों ने अपनी बाइक छोड पैदल भागने लगे। इस दरम्यान एक बदमाश गन्ने की खेत मे और दुसरा एक व्यक्ति के घर मे जाकर छिप गया। बाद मे पुलिस ने गन्ने की खेत को चारो ओर से घेर लिया और उसमे छिपे बदमाश को वही ढेर कर दिया जब एक मकान मे छिपे दुसरे बदमाश को लोगो ने दबोच लिया और पीट-पीटकर वही उसकी इहलीला समाप्त कर दी।
🔴 पहली घटना- मछली मारने को लेकर हुई मारपीट, एक मौतशनिवार की रात तरयासुजान थानाक्षेत्र के चखनी खास गांव में पोखरे में पाली गई मछलियों का मखु अंसारी और उनके पुत्र शमसाद (35) रखवाली कर रहे थे। रात में मछली चोरी की नीयत से पहुंचे कुछ लोगों ने मखु व उनके पुत्र शमसाद की पिटाई कर दी। मारपीट में मखु का हाथ टूट गया तथा उनके पुत्र शमसाद को भी गंभीर चोट आई। परिजनों ने डॉयल 112 पर घटना की सूचना देकर घायलों को इलाज के लिए तमकुही सीएचसी में भर्ती कराया। इधर तरयासुजान पुलिस ने मारपीट, बलवा व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। घायल शमसाद की स्थिति में सुधार नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात में उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तमकुहीराज मे प्रर्दशन किया।मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
🔴 दुसरी घटना-वर्चस्व को लेकर दो पक्षों मे चली गोली, तीन घायल
अपने तालाब पर पिता के साथ मछली की रखवाली कर रहे शमसाद की मौत की जानकारी होने के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को सुबह ग्रामीण प्रर्दशन कर रहे थे, तभी तरयासुजान पुलिस को सूचना मिली कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बेदूपार मे दो पक्षों मे गोली चल रही है। पुलिस जब तक मौके पर पहुची तब तक दोनो पक्षो की तरफ से चली गोलीबारी मे तीन लोग बुरी तरह से घायल हो चुके थे। दोनो पक्षों की ओर सुशील पत्नी भोला, मदन यादव व सुधीर दूबे को गोली लगी, जिनका इलाज चल रहा है। देर रात इस घटना को लेकर पुलिस हकलान रही तभी पौ फटते ही रामपुर बंगरा मे शिक्षक की हत्या और पुलिस की अभिरक्षा मे हत्यारे को भीड द्वारा पीट-पीटकर मार दिये जाने की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया।
🔴 दोहर हत्याकांड मे दर्ज हुए दो मुकदमा
सोमवार को सुबह गोरखपुर नंदा नगर निवासी आर्यमन द्वारा शिक्षक सुधीर सिंह की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद भीड ने पुलिस की मौजूदगी मे हत्यारे को भी पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना मे मृतक शिक्षक के बडे भाई राजेश सिंह के तहरीर पर आर्यमन के खिलाफ और दुसरा मुकदमा तरयासुजान थानाध्यक्ष हरेन्द्र मिश्रा के तहरीर पर अज्ञात भीड के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मुकदमे मे थानाध्यक्ष वादी बने हुए है जिसमें उन्होंने कहा है कि हत्यायोपी आर्यमन को पुलिस अपने कस्टडी मे ले ली थी किन्तु उग्र भीड ने हत्यारोपी को खिचकर मार डाला।
🔴 पुलिस छावनी मे तब्दीलदोहरे हत्याकांड के बाद रामपुर बंगरा गांव मे जहा सन्नाटा पसरा हुआ है वही एहतियात के तौर पर भारी संख्या मे पीएसी और पुलिस बल तैनात किये गये है।
🔴 थानाध्यक्ष निलंबित
शिक्षक सुधीर सिंह की हत्या करने के बाद अपनी जान बचाने के लिए हत्यारा मृतक के छत पर चढ गया था। पुलिस के आने के बाद हत्यारा आर्यमन अपना दोनो हाथ उपर करके खुद को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। किन्तु आक्रोशित भीड पुलिस के मौजूदगी मे ही हत्यारे पर टूट पडी। पुलिस अभिरक्षा मे हत्यारे आर्यमन को भीड द्वारा पीट-पीटकर मार दिये जाने के मामले मे एसपी विनोद कुमार मिश्र ने प्रथम दृष्टया तरयासुजान थानाध्यक्ष हरेन्द्र मिश्र को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। अब देखना यह है कि माँब लिंचिग के इस मामले मे और कौन-कौन लोगो पर गाज गिरती है।
No comments:
Post a Comment