🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद मे कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका। लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर आम लोगो मे दहशत का महौल कायम है। गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से कुल 787 लोगो का रिपोर्ट प्राप्त हुआ। इनमे से 693 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा और उनके गनर सहित कुल 94 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिले मे कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढा दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्त ने बताया कि अब तक कुल 26841 लोगो की सेंम्पल जांच करायी गयी है इनमे से अब तक कुल 1631 लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गयी है, जिसमे से 843 संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके है जबकि एक्टिव मरीजो की संख्या 734 है। इसके अलावा इस बीमारी के चपेट में आने से मरने वालो की संख्या 12 पहुच गई है। सीएमओ डा0 गुप्त ने कहा कि संक्रमित लोगो के इलाज के लिए लक्ष्मीपुर मे बनाये गए कोविड लेवल वन अस्पताल मे भर्ती कराया जा रहा है साथ ही इनके संपर्क मे आने वाले लोगो को चिन्हित कर सूची बनाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पाजिटिव पाये गए लोगो के घर को हाँटस्पाट मान कर आने-जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद मे कन्टेन्टमेंट एरिया 218 है जिले के समस्त सीएससी, पीएससी केंद्रो पर कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां मरीज अपना सेम्पल देकर वही से रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment