कुशीनगर कोरोना LIVE- 24 घंटे मे मिले 132 संक्रमित, आकंडा 2000 पार - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 18, 2020

कुशीनगर कोरोना LIVE- 24 घंटे मे मिले 132 संक्रमित, आकंडा 2000 पार


🔵 कुशीनगर में कोरोना कहर जारी, 24 घंटे में मिले 132 संक्रमित

🔵 सर्वाधिक 43 मामले फाजिलनगर क्षेत्र से जुड़े है

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर आम लोगो में दहशत का महौल कायम है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से कुल 1005 लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हुआ। इनमें से 873 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 132 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिले मे कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या ने प्रशासन की चिंता बढा दी है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्त ने बताया कि अब तक कुल 30997 लोगो की सेंम्पल जांच करायी गयी है इनमे से अब तक कुल 2049 लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गयी है, जिसमे से 1190 संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके है जबकि एक्टिव मरीजो की संख्या 847 है। इसके अलावा इस बीमारी के चपेट में आने से मरने वालो की संख्या 12 पहुंच गई है। जिले में जिन ब्लाक क्षेत्र में मरीज पाये गये है उसमें सर्वाधिक फाजिलनगर क्षेत्र से है जहां 43 मरीज मिले है। नेबुआ नौरंगिया में 10, कसया क्षेत्र में 5, पडरौना 12, दुदही 3, सेवरही 3, कप्तानगंज 4, हाटा 9, कुशीनगर 4, सुकरौली में 17, तमकुही में 11, विशुनपुरा क्षेत्र में 1, व खड्डा में 2 तथा अन्य 8 मामले मिले है।

सीएमओ डा0 गुप्त ने कहा कि संक्रमित लोगो के इलाज के लिए लक्ष्मीपुर में बनाये गए कोविड एल-2 अस्पताल मे भर्ती कराया जा रहा है साथ ही इनके संपर्क मे आने वाले लोगो को चिन्हित कर सूची बनाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पाॅजिटिव पाये गए लोगो के घर को हाँटस्पाट मान कर आने-जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में कन्टेन्टमेंट एरिया 230 है जिले के समस्त सीएससी, पीएससी केंद्रो पर कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई  है। यहां मरीज अपना सेंम्पल देकर वही से रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here