🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली मे शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने लाए गए युवक ने अपना गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसको लेकर पुलिस विभाग के लोगों का हाथ-पांव फूल और कोतवाली मे अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक जनपद के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के चौराहे पर स्थित एक दुकान में 17 अगस्त की रात को चोरी हो गई थी। उसी मामले में हाटा कोतवाली पुलिस ने मुहम्मदा जमीन सिकटिया निवासी दीपक चौधरी नामक युवक को पूछताछ के लिए तीन दिन पहले थाने लेकर आई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर बाद दीपक ने किसी नुकीली चीज से अपना गला काट लिया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस वालों को हुई तो आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में युवक का प्राथमिक उपचार कर तुरंत ही गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।
🔴 सीसीटीवी कैमरा मे दिख रहा है युवक
कोतवाल ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज में युवक की तस्वीर दिख रही थी। उसके आधार पर उसे पूछताछ के लिए शनिवार को ही थाने लाया गया था। चोरी के रुपये की बारामदगी से बचने के लिए आरोपी ने यह कदम उठाया है। युवक को इलाज के लिए भेजा गया है। युवक ने अपना गला कैसे काटा यह समझ में नहीं आ रहा है। इसकी जांच कराई जा रही है।
🔴 एसपी बोले-
इस संबंध में एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉक्टरों ने ऐसी आशंका जताई है कि युवक ने संभवत: शीशे से गले पर जख्म किया है। इसकी जांच के लिए एमआरआई जरूरी है। जांच व इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है
No comments:
Post a Comment