🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क |
कुशीनगर। कोविड-19 संक्रमण के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा में कुशीनगर स्थित बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर व बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर में कुल 1116 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सोशल डिस्टेेेसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।रविवार को सम्पन्न हुए बीएड प्रवेश परीक्षा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों के सेनिटाइजर करने के बाद ही परीक्षार्थियों को विद्यालय परिसर में प्रवेश दिया गया। सभी के लिए मास्क अनिवार्य था। बुद्ध पीजी कालेज को दो खण्ड में बांट कर क्रमश 300- 300 कुल 600 परीक्षार्थियों के लिए सेंटर एलॉट किया गया था। जिसके केंद्र व्यवस्थापक डॉ राजेश कुमार व डॉ इन्द्रासन प्रसाद थे। पर्यवेक्षक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी थे। उन्होंने ने बताया कि दोनों में क्रमश 17 और 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी कुल 571 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही बुद्ध इंटर कालेज में भी दो खण्ड में 300- 300 परीक्षार्थियों को सेंटर एलॉट किया गया था। जिसके केंद्र व्यवस्थापक इम्तियाज अहमद खान व अरविन्द राव थे। तहसीलदार दीपक कुमार गुप्त पर्यवेक्षक थे। उन्होंने बताया कि दोनों में क्रमश 14 और 41 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी कुल 545 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए जिन परीक्षार्थियों को बुखार, सर्दी थे उनके लिए अलग परीक्षा रूम की व्यवस्था की गई थी।
🔵एनएच 28 की पटरी पर पूरे दिन लगी रही भारी भीड़
बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान बुद्ध पीजी कालेज व बुद्ध इंटर कालेज कसया के सामने परीक्षार्थियों के परिजनों की भारी भीड़ लगी रही है। चूँकि कोविड-19 संक्रमण के भय से परीक्षार्थियों को उनके परिजन अपने निजी साधन से लेकर परीक्षा केन्द्र पहुँचे थे। इसलिए एनएच 28 की पटरी पर गाड़ियों की भारी संख्या परीक्षा के दौरान खड़ी रही। कुशीनगर स्थित बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व व समापन के वक्त सोशल डिस्टेंस का अभाव दिखा। अभिभावक भी इसको लेकर लापरवाह बने रहे। एक दूजे के बेहद करीब ही खड़े होकर अपने अपने परिवारजनों का इंतजार कर रहे थे। यही नहीं सड़क पर मौजूद पुलिस भी सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने के लिए प्रयास करती नहीं दिखी। इस तरह सरकार द्वारा जारी कोरोना बचाव के दिशा निर्देशों के प्रति लापरवाही साफ दिख रही थी। अभिभावक बेहद कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद ही लापरवाह बने रहे। बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में ड्यूटी पर लगाये गए पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। परीक्षार्थियों को विद्यालय परिसर में प्रवेश करते व निकलते वक्त सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराते दिखे। पुलिसकर्मियों द्वारा बार बार परीक्षार्थियों को मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर दिशा निर्देश दिया जाता रहा लेकिन डिस्टेेेसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई।
No comments:
Post a Comment