कोरोना प्रोटोकाल का हुआ उल्लघंन, निकला जुलूस, पुलिस ने लिया एक्शन - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, August 30, 2020

कोरोना प्रोटोकाल का हुआ उल्लघंन, निकला जुलूस, पुलिस ने लिया एक्शन


▶️ 8 गिरफ्तार, 12 नामजद, 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न धाराओं मे दर्ज हुआ मुकदमा 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए सूबे मे धार्मिक आयोजनों पर रोक और लगाये गये निषेधाज्ञा के बावजूद शनिवार को जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो द्वारा जुलूस निकालकर किये गये प्रर्दशन का फोटो वायरल होने के बाद हरकत मे आयी कुशीनगर पुलिस ने बारह नामजद व पांच दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आठ लोगो को हिरासत मे ले लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने लापरवाही के आरोप मे एसआई और सिपाही को निलंबित कर दिया है।

   जनपद के सेवरही थाना अंतर्गत ग्राम पिपरा मुस्तकील अगरवा मे शनिवार को बडी संख्या मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हाथ मे लाठी-डंडा लेकर सड़क पर निकल गये। बताया जाता है कि लाक डाउन और धारा 144 के साथ साथ प्रशासन के चेतावनी को चुनौती देते हुए यह लोग पूरे गांव का भ्रमण करते हुए गांव के जूनियर हाई स्कूल के परिसर मे इकट्ठा हुए और अखाड़े के माध्यम से अपने करतब दिखाने मे मशगूल हो गये। इस दौरान किसी ने भीड, जलुस और अखाडे का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही जिम्मेदार अफसरानो के होश उड गये

🔴 वायरल फोटो देख एसपी ने दिया निर्देश 

धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह रोक और धारा 144 लागू होने के बावजूद बडी संख्या मे भीड एकत्रित कर मुहर्रम का जुलूस निकाल कर प्रशासन को सीधे चुनौती देने वाला फोटो वायरल होने के बाद हलचल बढ गयी। मीडिया से लगायत सामाजिक कार्यकर्ताओं के फोन पुलिस अधिकारियों के पास घनघनाने लगे। वायरल फोटो देख मामले को गम्भीरता से लेते पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने तत्काल सेवरही पुलिस से इसकी हकीकत पता करने व कार्रवाई का निर्देश दिया। 


🔴 हरकत मे आए एसओ

एसपी के निर्देश के बाद कुभंकर्णी निद्रा से जगे एसओ उमेश कुमार हरकत मे आये और आनन-फानन मे फोर्स लेकर  मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों को देख भीड़ वहां से खिसकने लगी। इस दौरान पुलिस ने भीड मे से आठ लोगों को हिरासत मे लेकर थाने आई।

🔴 12 नामजद, 60 अज्ञात और 8 गिरफ्तार 

कोरोना महामारी मे प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लघंन कर जुलूस निकालकर फोटो वायरल के मामले को एस श्री मिश्र द्वारा गंभीरता से लिये जाने के बाद सेवरही पुलिस ने जुलूस मे शामिल आठ लोगो को तत्काल हिरासत मे लेते हुए एक दर्जन नामजद व 60 अज्ञात लोगो के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन, आपदा प्रबंधन समेत कई अन्य मामलो मे मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है। 

🔴 पीस कमेटी की बैठक मे किया गया था मना 

 इस संबंध में एसओ सेवरही उमेश कुमार का कहना है कि पिछले दिनों थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक में जुलूस या किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन नहीं किए जाने की चेतावनी दी गई थी। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने व्यवस्था में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद नियमों की अवहेलना करते हुए भीड़ जुटाये। इसके परिणाम स्वरूप भीड जुटाने वालों को हिरासत मे लेकर केस दर्ज किया गया है। 


🔴 एसपी ने एसआई और सिपाही को किया निलंबित 

 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सेवरही थाना क्षेत्र के पिपरा मुस्तकील अगरवा गांव में मोहर्रम के खेल तमाशा के लिए भीड़ जुटने के मामले में लापरवाही बरतने वाले बीट के एसआई सजनू यादव व बीट आरक्षी वीरेंद्र खरवार को निलंबित कर दिया गया है। मामले में सेवरही थाने में 12 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन, आपदा प्रबंधन समेत कई अन्य मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here