🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। एक पखवाड़े पूर्व जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र मे एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ मे धर दबोचा। इस हत्याकांड मे शामिल एक बदमाश को पुलिस ने बीते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि यह दोनो बदमाश फरार चल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे बड़ी गंडक नहर पर स्वाट टीम व रामकोला थाने की पुलिस ने बदमाशों को देखकर रोकना चाहा तो पुलिस को देख बदमाश चकमा देकर भागने का प्रयास किए। पुलिस ने दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। ऐसे में पुलिस ने बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है।
मौके पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार मिश्रा ने बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवीन्द्रनगर भेजवाया जहां मुठभेड़ मे घायल बदमाश सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह निवासी जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा निवासी छपरा (बिहार) का पुलिस अभिरक्षा मे इलाज चल रहा है।
🔴 क्या है घटना
गौरतलब है कि अगस्त माह के 6 तारीख को जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के समीप स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा वर्मा निवासी बडहरागंज को लूटने मे असफल रहे बदमाशों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान चार दिन बाद व्यवसायी की मृत्यु हो गयी थी। रामकोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों के धर-पकड मे जुट गयी। इधर घटना के खुलासे मे हो रही विलंब को देखते हुए व्यापारियों मे आक्रोश बढता जा रहा था। घटना के दस दिन बाद पुलिस ने अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी पकडियार नौगावा थाना रामकोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
🔴 टाप-10 बदमाशों की सूची शामिल, पच्चीस हजार का ईनाम घोषित
वांछित अपराधियों को करने के बताया जात है कि व्यापारी की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुए फरार चल रहे इन अपराधियों को टाप टेन बदमाशों की सूची मे नाम शामिल कर पच्चीस - पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया और पुलिस टीम गठित कर इनमको शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
🔴 कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गुरुवार मुखबिर ने सूचना दिया कि दो मोटर साईकिल से तीन बदमाश रामकोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंडक नहर के रास्ते आ रहे है। मुखबिर की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष रामकोला करुणेश प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी आनन्द गुप्ता व सर्विलांस की संयुक्त टीम ग्राम परगन छपरा के सामने पहुँचकर गंडक नहर पर घेराबन्दी कर दी। पुलिस को देख एक बदमाश लाल रंग की बाईक से भाग निकला। जिसकी चेकिंग के संबंध में कन्ट्रोल रुम को सूचना दी गयी। जबकि दो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा मे जाबाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। पूछताछ के दौरान उक्त दोनो बदमाशो ने अपना नाम सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र भगवान सिंह निवासी सरया थाना तरैया जनपद छपरा (बिहार) बताया। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पडरौना कुशीनगर ले जाया गया।
🔴 बदमाशों के पास से बरामदगी
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से 01 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर तथा 01 अदद अवैध कट्टा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर तथा 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment