नवागत एसपी बोले-पीडित को न्याय दिलाना और अपराधियों पर कार्रवाई करना प्राथमिकता - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, August 18, 2020

नवागत एसपी बोले-पीडित को न्याय दिलाना और अपराधियों पर कार्रवाई करना प्राथमिकता

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

गोरखपुर । जनपद के नवागत एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कहा कि जनता को न्याय दिलाना और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की करना, उनकी प्राथमिकता होगी। जनता के साथ खड़े होकर उसको कानून की मदद कैसे दिलाई जाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके पूर्व आगरा में एसपी रेलवे का दायित्व संभाल रहे जोगिंदर कुमार को गोरखपुर के एसएसपी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 मूल रूप से बाड़मेर, राजस्थान के रहने वाले जोगिंदर कुमार ने राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री ली है। वर्ष 2007 में वह भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना तथा जनता की समस्याओं का समाधान करना पुलिस का सबसे अहम और मूलभूत काम है। इस काम को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया जाएगा। भूमि संबंधी विवादों मे अक्सर गंभीर स्थिति उउत्पन्न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से तालमेल स्थापित कर इस तरह के विवादों को हल कराने की कोशिश की जाएगी। जिले की टॉप टेन सूची में शामिल बदमाशों और उनके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। थाने के टॉप टेन बदमाशों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जाएगा।

🔴पांच घंटे में बचाई थी 15 लोगो की जान

जोगिंदर कुमार 2012 में पड़ोसी जिले मऊ के एसपी थे। उस समय बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान लगातार पांच घंटे तक आपरेशन चलाकर दो बच्चों सहित 15 की जान बचाई थी। हालांकि इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे। मऊ जिले के चिरैयाकोट इलाके में पुलिस ने दो बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। दोनों एक मकान में घुस गए और अंदर मौजूद दो बच्चों सहित 15 लोगों को बंधक बना लिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर बंधक बनाए गए लोगों को बचाने के उद्देश्य से पुलिस बिना गोली चलाए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इस कोशिश में शहर कोतवाल गोविंद सिंह को शहीद होना पड़ा था। इस बीच मौके पर पहुंचे जिले के कप्तान जोगिंदर कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी बंधकों की जान बचा ली थी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here