🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 156 करोड के लागत से कराया जा रहा बंधे का बचाव कार्य संतोषजनक है परियोजना के तहत बंधे का बचाव कार्य बेहतर दिशा में होने के कारण ही तेज पानी के दबाव के वावजूद स्थिति समान्य है। उन्होने कहा कि कोविड 19 लाक डाउन जैसे विकट परिस्थिति मे आगे आकर बंधे के बचाव मे किये कार्यो के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
सूबे सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही सोमवार को कुशीनगर जनपद के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे थे। श्री शाही नारायणी बंधे के निरीक्षण दौरान अहिरौलीदान में कहा कि बंधे की स्थिति को देखते हुए उनकी सरकार ने अप्रैल माह मे ही 156 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृत दे दी थी। किन्तु कोरोना महामारी के वजह से देश को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी का सामना करते हुए तमाम समस्याओं से ऊपर उठकर बंधे के बचाव कार्य में तेजी लायी गयी है जिसका परिणाम यह है कि 4 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी का दबाव झेलने के बाद भी बंधे की स्थिति सब कुछ सामान्य है। कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इससे पूर्व भी वर्ष 2017-18 व 2018-19 के 6 प्रोजेक्टों में धन मुहैया कराकर बंधे का बचाव व राहत कार्य कराती रही है। आज 30 से अधिक गांव को संबल मिल चुका है आने वाले दिनों में और भी अधिक सुरक्षा के दृष्टिगत कार्य देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में कराये गये कार्य मुझे याद है और हमारे द्वारा कराये जा रहे कार्य जनता के सामने है। इससे पूर्व उन्होंने पिपराघाट मे भी सभा को संबोधित करते हुए यह बात दुहराई। इस दौरान देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी, एसडीएम तमकुहीराज ए आर फारूखी, एसडीओ श्रवण कुमार प्रियदर्शी,भाजपा नेता जेके सिंह, कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
🔴 अधिकारियों को दिया निर्देश
प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दौरा किया। सबसे पहले वह सेवरही विकास खण्ड के पिपराघाट इलाके में पहुंचे। यहा कृषि मंत्री ने मौके पर चल रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
🔴 अधिकारियों ने नक्शे के जरिए मंत्री को बताया कार्ययोजना
सोमवार को 11 बजे सूबे सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके पिपराघाट पहुंचे। एक बड़े ग्रामसभा के रूप में चिन्हित यह इलाका पूरी तरह जलमग्न और ग्रामसभा के कई टोले पानी से घिरे हुए थे। यहा बाढ खण्ड के अधिकारियों ने मंत्री श्री शाही को नक्शे के जरिये अपनी कार्ययोजना और कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।
🔴 मीडिया से बोले-
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर उचित समय पर बाढ़ बचाव के कार्यों को शुरू करा दिया था. बचाव कार्य और पानी से घिरे लोगों के राहत लिए सरकार पूरी तरह सजग है
No comments:
Post a Comment