🔵 बैंक से पैसा निकालकर आने वाले राहगीरों को अपना शिकार बनाने के फिराक मे थे बदमाश
🔴 मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को दबोचा
🔵 पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन पर जनपद मे चलाया जा रहा है अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो अभियुक्तो उस समय धर दबोचा जब वह किसी राहगीर को अपना शिकार बनाने के फिराक मे जुटे हुए थे। कोतवाल पवन सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने दबोचे गये अभियुक्तो के पास से अवैध पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गुरूवार को कोतवाली परिसर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन मे अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम संदिग्ध अपराधियों की तलाश मे निकली हुई थी। इसी दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि दो बदमाश शहर के कस्तुरबा स्कूल गेट के बगल में छिपकर बैंक से पैसा निकाल कर ले जाने वाले लोगों के साथ किसी बड़े छिनैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे है तथा दोनों के पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल खिरकिया चौराहे से होते हुए कस्तुरबा स्कूल गेट के पास जैसे ही पहुंची कि दोनों बदमाश भागने लगे। जिसे पुलिस के जवानों ने दौडा कर पकड लिया। पकडे गये अभियुक्त सुनील कुमार गौड़ पुत्र कमल गौड़ निवासी खिरकिया लाला टोला थाना पडरौना कोतवाली के पास से एक अदद पिस्टल व एक अदद जिंदा कारतूस तथा दूसरे अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र रामनिवास सिंह निवासी कल्याण छापर थाना कुबेरस्थान के पास से एक अदद देशी कटटा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आलोक कुमार यादव, उ0नि0 नागेंदर सिंह, कां0 विनोद यादव, सूरज गिरी, मुनायन यादव, सूरज मिश्रा, दीपचंद चौहान शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment