🔴 युगान्ध टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद मे कोरोना वायरस का कहर जारी है। चौबीस घंटे मे सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकार्ड कायम हुआ। रविवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से कुल 964 रिपोर्ट प्राप्त हुए इनमे से 862 निगेटिव और 102 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिले मे एक दिन मे इतनी बडी संख्या मे कोरोना संक्रमितों की मिली संख्या बाद स्वास्थ्य विभाग मे जहा हडकंप मच गया है वही जनपदवासियों दहशत का माहौल कायम हो गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रविवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से कुल 964 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है इनमे से 102 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जबकि 862 लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्त ने बताया कि अबतक कुल 23800 लोगो की सेंम्पल जांच करायी गयी है। इनमे से अब तक कुल 1269 लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गयी है जिसमे 680 संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके है और एक्टिव मरीजो की संख्या 578 है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के चपेट में आने से मरने वालो की संख्या 11 पहुच गई है। सीएमओ डा0 गुप्त ने कहा कि संक्रमित लोगो के इलाज के लिए लक्ष्मीपुर मे बनाये गए कोविड लेवल वन अस्पताल मे भर्ती कराया जा रहा है साथ ही इनके संपर्क मे आने वाले लोगो को चिन्हित कर सूची बनाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पाजिटिव पाये गए लोगो के घर को हाँटस्पाट मान कर आने-जाने वाले रास्ते कै सील कर दिया गया है।
🔴 कहा-कहा मिले संक्रमित
कुशीनगर जनपद के पडरौना विकास खण्ड मे 14,रामकोला- 24,हाटा-28, सेवरही- 10,कप्तानगंज - 10, मोतीचक-2, दुदही-3, विशुनपुरा - 5,तमकुहीराज - 4, नेबुआ_नौरंगिया - 1 कोरोना पाजिटिव पाये गये है।
No comments:
Post a Comment