🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर। अपने कारगुजारियो को लेकर हमेशा चर्चा मे रहने वाले कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार एक बार फिर चर्चा मे है। इस बार चर्चा की वजह है कोरोना काल मे अपने जन्म दिवस पर भव्य पार्टी का आयोजन कर कोविड-19 के प्रोटोकाल की धज्जियां उडाते वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे लोग एक दुसरे को धकियाते हुए नाच रहे है और एडीएम को केक खिलाकर जश्न मनाते हुए दिख रहे है। मामला जगजाहिर होने के बाद जहा एसडीएम की खूब छिछालेदर रही है वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने शोक काल नोटिस जारी कर एडीएम से जबाब तलब किया है।
बेशक। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के सरकार ने सरकारी मुलाजिमो के कंधो पर बडी जिम्मेदारी सौप रखी है। इसके साथ-साथ तमाम नियम और गाइडलाइंस भी निर्धारित कर रखा है। ऐसे मे नियम और गाइडलाइंस का पालन कराने वाले शासन के जिम्मेदार मुलाजिम ही सरकार की मंशा पर पर पानी फेर नियमों को तार-तार कर जश्न मनाने मे मशगूल हो जाये तो फिर इन जिम्मेदारो पर कार्रवाई कौन करेगा?
🔴 16 अगस्त को किया भव्य आयोजन
कहना न होगा कि 16 अगस्त रविवार को उपजिलाधिकारी कप्तानगंज अरविंद कुमार का जन्मदिन था। इस अवसर पर तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा कुछ स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया गया था। देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम के परिवार और नजदीकी रिश्तेदारी के लोग भी शामिल थे। सूत्र बताते है कि देर रात तक चले इस कार्यक्रम मे डीजे के धून पर सभी थिरके। उसके बाद मंगलवार को इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एसडीएम द्वारा केक कटने के बाद उपस्थित लोग म्युजिक की धुन पर नाचते हुए एसडीएम को अपने हाथों से केक खिलाने को लेकर धक्का मुक्का करते दिख रहे हैं। चार मिनट 13 सेकेंड के इस वीडिया में लोग इतने मस्त दिख रहे हैं कि उन्हे यह भी एहसास नही कि कोरोना महामारी से देश ही नही पूरा विश्व जूझ रहा है इतना ही नही जश्न मे मस्त लोगो ने यह भी ख्याल नही रखा कि कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत जनपद मे धारा 144 लागू है।
🔴 सोशल डिस्टेेेसिंग और मास्क का नही रखा ख्याल
चर्चा - ए-सरेआम है कि एसडीएम के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी मे सैकडो की संख्या मे लोग मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का कहीं भी ख्याल नहीं रखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग कोरोना संकट काल के दौरान प्रशासन की तरफ से की जा रही कवायद को इससे जोड़कर चर्चा करने लगे। शाम तक यह मामला डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम से इस पर जवाब तलब कर लिया।
🔴 एसडीएम बोले - पुराना वीडियो है रंजिश वश वायरल किया गया
उपजिलाधिकारी कप्तानगंज अरविंद कुमार का कहना है कि बीते रविवार को जन्मदिन के अवसर पर केवल उनके परिवार के लोग व कुछ मित्र ही शामिल हुए थे। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है कि पिछले वर्ष का है। बालू खनन माफिया के खिलाफ उनकी तरफ से लगातार की जा रही कार्रवाई से कुछ लोग नाराज थे जिन्होंने इस अवसर का लाभ उठाते हुए पुराना वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। कोरोना काल में वे पूरी गाइड लाइन का पालन करते हैं।
🔴 अपने कारगुजारियो को लेकर चर्चा मे रहते है एसडीएम
एसडीएम अरविन्द कुमार अपने कारगुजारियो को लेकर हमेशा चर्चा मे रहते है। बताया जाता है कि जब वह तमकुहीरोड के एसडीएम थे तो एक विद्यालय का जमीन दुसरे व्यक्ति के नाम स्थानांतरित कर खूब सुर्खियां बटोरे। यह बात दीगर है कि मामले मे जब खूब जगहसाई हुई तो उन्होंने अपने आदेश को रिकाल कर दिया।
🔵डीएम ने मांगा जवाब
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी का कहना है कि एसडीएम कप्तानगंज का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी या नहीं और कितने लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे उसका भी विवरण मांगा गया है। कार्यक्रम कब से कब तक आयोजित हुआ इससे संबंधित जानकारी भी मांगी गई है। एसडीएम की तरफ से स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment