कुशीनगर कोरोना LIVE- दो पुलिसकर्मी सहित 28 मिले कोरोना पॉजिटिव ,संख्या पहुंचा 508 - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, July 26, 2020

कुशीनगर कोरोना LIVE- दो पुलिसकर्मी सहित 28 मिले कोरोना पॉजिटिव ,संख्या पहुंचा 508


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जनपद मे एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और दो पुलिसकर्मी सहित 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल  संख्या 508 पहुंच गई है, जबकि अब तक 343 संक्रमित लोग  ठीक होकर घर चले गये है। इसके अलावा कोरोना के चपेट मे आने से दस लोगो मृत्यु हो चुकी है। 
मेहंदीगंज क्षेत्र के बरवा महादेवा में बीते सोमवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके संपर्क में आए 19 लोगों का सैंपल जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया था। शनिवार रात आई रिपोर्ट में युवक की मां, बहन, भाभी और भतीजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
🔴 एसडीएम बोले-
एसडीएम सदर रामकेश यादव ने बताया कि संक्रमित मरीजों के घर को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए आने-जाने वाले रास्ते को सील कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए लक्ष्मीपुर कोविड अस्पताल भेज दिया है।
🔴 जिले के अलग-अलग क्षेत्रों मे मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पडरौना विकास खण्ड क्षेत्र पुलिस लाइन मे 2 पुलिसकर्मियों का रिपोर्ट पाज़िटिव आया है। इसी तरह रामकोला क्षेत्र के बरवा महादेवा गांव मे चार व ग्राम सभा कोठी धोबीपुर एक, फाजिलनगर एक, कप्तानगंज क्षेत्र के हरपुर मछार एक, कप्तानगंज कस्बा दो, किसान चौक एक, आजाद चौक एक, कसया सबया,एक, झुंगवा एक, कुडवा दो, नेबुआ-नौरंगिया सीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मी एक, परसौनी एक, भंडार बिंदवलिया एक सुकरौली व्लाक के बरसैना मे दो, खोठहा एक, मोतीचक के मथौली और पोखरभिंडा मे एक-एक व तमकुहीराज सीएचसी पर तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी समेत पकड़ी जगरनाथपुर सेमरी मे एक एक कोरोना पाजिटिव पाये गये है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here