कोरोना LIVE- 25 नये संक्रमितों के साथ आकडा पहुचा 418 - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, July 22, 2020

कोरोना LIVE- 25 नये संक्रमितों के साथ आकडा पहुचा 418


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर जहा जिला प्रशासन की नींद हराम हो गयी है वही जनपदवासियों मे दहशत का महौल कायम है। पिछले कई दिनों से लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कोरोना के 25 संक्रमित मिले. इनमे से ज्यादातर मरीज हाँटस्पाट घोषित क्षेत्रों से जुडे है। ऐसे मे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 418 पहुंच गया हे इनमे से 169 एक्टिव केस है जबकि 242 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है। 
 मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी एनपी गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों प्रतिक्षारत 220 लोगो का रिपोर्ट सोमवार की देर रात प्राप्त हुआ। इनमे पडरौना नगर के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले। बताया जाता है एक दिन पूर्व आयी रिपोर्ट मे भी इस परिवार के चार लोग पहले से संक्रमित पाये गये है। नगर के  जगदीशपरम कालोनी के एक अधिवक्ता कोरोना संक्रमित पाये गये है इसको लेकर मुहल्ले मे हडकंप मच गया हे। इसके अलावा विदेश से लौटे बावली चौक एंव बेलही शुक्ला गांव का एक-एक युवक पाजिटिव पाया गया है। इसी क्रम मे कोटवा सीएचसी पर तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाया गया है जिसके चलते अस्पताल को सेनेटाइज कराकर तीन दिनो के लिए अस्पताल को बंद कर दिया गया है। कप्तानगंज के सुकरौली गांव मे कोरोना से संक्रमित एक बुजुर्ग की पिछले सप्ताह मौत हो गयी थी, मरने वालों की संख्या सात पहुच गयी है। जबकि इसी गांव मे छह नये लोग संक्रमित पाये गये है। प्रशासन ने सभी संक्रमितों के आवास को हॉटस्पॉट घोषित कर इनके घर के तरफ आने-जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिया है। सीएमओ डा0 एनपी गुप्ता ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को लक्ष्मीपुर एलवन अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here