🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। सोमवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी के पिता भी शामिल हैं। इन सभी के सैंपल तीन जून को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजे थे। सभी को इलाज के लिए कोविड एलवन अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा गया है।
सोमवार को मिले रिपोर्टों से नगर का ओंकारवाटिका व आवास विकास कालोनी भी हाटस्पाट बन गये है। इन दोनों मुहल्लों को एसडीएम सदर रामकेश यादव, लेखपाल योगेंन्द्र गुप्ता की देखरेख में सील किया गया। जिले संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है। पांच की मौत हो चुकी है। 93 ठीक हो चुके हैं।सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि फाजिलनगर के महुअवा गांव में 25 साल का युवक, तमकुहीराज के बेलवा बुजुर्ग में 23 साल का युवक, पडरौना के आवास विकास कॉलोनी में 58 साल का व्यक्ति, पडरौना के गंगौली गांव में 42 साल की महिला, नेबुआ नौरंगिया के बरगहा में 32 साल का युवक तथा पडरौना शहर के ओंकारवाटिका कॉलोनी में 55 वर्षीय पुरुष और पडरौना ब्लॉक के ही भरवलिया गांव में 35 साल का युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
No comments:
Post a Comment