कुशीनगर : कोरोना के चपेट मे आने से आयुर्वेद चिकित्सक की हुई मौत - Yugandhar Times

Breaking

Monday, July 6, 2020

कुशीनगर : कोरोना के चपेट मे आने से आयुर्वेद चिकित्सक की हुई मौत



  🔴 जिले मे मरने वालो की संख्या हुई 5

  🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर। जिले के फाजिलनगर क्षेत्र में मधुरिया गांव निवासी एक आयुर्वेदिक चिकित्सक की रविवार को मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीते 2 जुलाई को ही चिकित्सक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जनपद मे कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालो की संख्या हुई पांच। सीएमओ ने इसकी की पुष्टि की है
मिली जानकारी के मुताबिक मधुरिया गांव के रहने वाले आयुर्वेद चिकित्सक जोकवा बाजार में अपना निजी  क्लिनिक संचालित करते थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ही धूनवलिया गांव के एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने के लिए आयुचिकित्सक मरीज के घर गए थे। मरीज के घर जाने के दो दिन बाद ही चिकित्सक में संक्रमण का प्रभाव दिखने लगा। डॉक्टर ने अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई। उसके बाद 2 जुलाई को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह इलाज के दौरान ही डॉक्टर की मौत हो गई।दूसरी ओर डॉक्टर की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि कोरोना मरीज की मौत की प्रमाणित सूचना आ गई है।जोकवा बाजार सहित मधुरिया गांव को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 से अधिक लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा है।सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here