एनडीआरएफ के जवानों ने बाढ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 28, 2020

एनडीआरएफ के जवानों ने बाढ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को किया जागरूक


🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
पडरौना कुशीनगर। जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र में कैंप कर रहे 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल  वाराणसी की टीम के जवानों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में  पेट्रोलिंग करने के साथ लोगों के बीच विभिन्न आपदाओ के बचाव के बारे मे लोगों को जागरुक कर रही है। इसी क्रम मे सोमवार को ग्राम सलिकपुर मे लोगों को बाढ़ से बचाव के तरीके व घरेलू सामान से विभिन्न तरीकों के राफ्ट बनाने व राफ्टो के उपयोग कब और कैसे करना है बताया। बाढ़ आने से पहले बाढ़ आने पर व बाढ़ जाने के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियो के बारे में जानकारी दी गई।

       एनडीआरएफ टीम के कमांडर रोहित कुमार भारद्वाज ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता परन्तु यदि हमारी तैयारी रहे तो उनसे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। इन्होंने बताया कि बाढ आने से पहले घर के प्रत्येक सदस्य को आवश्यक सामग्रियों, आपातकालीन किट बनाकर रखना चाहिए।  जिसमे डब्बा बन्द भोजन या सुखे फल, पानी, रेडियो, बैटरी, टॉर्च, मोमबती, माचिस, रस्सी, मेडिकल किट, व्यक्तिगत दस्तावेज, साफ  सफाई के समान, कम्बल, मछरदानी, प्लास्टिक शीट, छोटे बच्चों के दुध व बोतल तथा कीमती सामान इन सामानों को सुरक्षित बैग मे रख ले। तथा उंचे स्थान का चयन कर ले ताकि बाढ आने पर उस स्थान पर जा सके। पानी  पीने के पानी को उबाल कर उपयोग मे लाये। 

       उन्होंने कहा कि सर्पदंश होने पर उस जगह की साबुन से धुलाई करे। तथा दबाव पट्टी बाँधे। मरीज को सांत्वना दे। तथा जल्दी से जल्दी मरीज को जिला अस्पताल ले जाए। जहां एन्टी वैकसीन लगाया जा सके। उन्होंने कोविड 19 से बचाव के तरीके के बारे मे लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मास्क का महत्व, लोग और समान से दुरी बनाने रखें। भीड़ मे जाने से बचना और कोई भी कोविड के लक्षण महसूस होने पर तुरंत प्रशासन या कोविड हेल्पलाइन को सूचित करे। आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने के बारे मे भी बताया गया। इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा 27 जरूरतमंद लोगो को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस मौके पर टीम के बचावकर्मी रमेश पाण्डेय, विजय पासवान, ब्रजेश, रमेश, चक्रवर्ती व जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार रवि यादव, लेखपाल तथा सालिकपुर के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here