🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछपरा गांव मे गुरुवार की रात पिता-पुत्र की अचानक सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मौत हो गई। कोरोना काल में हैरान कर देने वाली हुई इस संदिग्ध मौत से पूरा गांव दहशत मे है। शुक्रवार की सुबह नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटा रही है।
जिले के हनुमानगंज थानान्तर्गत बोधीछपरा गांव की मुसहर बस्ती निवासी पचास वर्षीय जगदीश व उनके बारह वर्षीय छोटे पुत्र बलिराम की अचानक हुई मौत ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है। पिता-पुत्र की मौत का कारण लोगों की समझ मे नही आ रहा है। यहां के बाशिंदों मे चर्चाओं का बाजार गर्म गरम है। मृतक जगदीश की पत्नी ने बताया कि बृहस्पतिवार को बाजार से मछली खरीद कर आया था। पिता-पुत्र के अलावा बेटी व पत्नी ने भी साथ ही भोजन किया था। रात में करीब 12 अचानक बलिराम का गला रूंधने लगा व गले से आवाज आने लगी। पेट में भी दर्द होने लगा। परिजन अभी बलिराम के इलाज की तैयारी में जुटे ही थे कि जगदीश की भी तबियत बिगड़ गई।
🔴 पिता - पुत्र मे एक जैसा लक्षण
पिता-पुत्र में एक जैसा लक्षण दिख रहा था। घबराए परिजनों ने कुछ देर तक झाड़ फूंक कराया। इसके बाद टैंपो से दोनों को इलाज के लिए खड्डा सीएचसी लेकर निकलते समय रास्ते मे पहले पुत्र फिर उसके बाद पिता ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर वापस आ गए।
🔴 दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जता है कि शुक्रवार की सुबह मुसहर समुदाय के पिता-पुत्र की मौत की सूचना पर नायब तहसीलदार खड्डा रवि यादव व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नायब तहसीलदार रवि यादव ने बताया कि पिता-पुत्र की अचानक हुई मौत के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
डॉ. रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ.अमित तथा बबलू कुशवाहा ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
🔴 परिवारजनों की होगी कोरोना जांच
डॉ रवि श्रीवास्तव के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। एहतियात के तौर पर मृतक के परिजनों का सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment