🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज
कुशीनगर। जिले मे कोरोना संक्रमण बढ़ते प्रकोप ने प्रशासन की नींद हराम कर दिया है। यही कारण है कि अब डीएम भूपेन्द्र एस चौधरी ने कप्तानगंज, सेवरही के बाद पडरौना नगर में पूर्णरूप से लाकडाउन का ऐलान कर दिया है। सोमवार को आयी रिपोर्ट में एक साथ नगर के सात लोग पाजिटिव पाये गये है। यही कारण है कि नगर को 31 जुलाई तक पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है। बंदी को सही तरीके से लागू कराने के लिए एसडीएम सदर रामकेश यादव ने अपनी देखरेख में नगर के बावली, सुभाष चौक, अंबे चौक, कठकुइयां मोड़, कुबेरस्थान रोड, छावनी समेत सभी प्रमुख मार्गों को बंद कराकर पुलिस की तैनाती करा दी है।
सीएमओ डा. एनपी गुप्ता ने बताया कि रविवार की देर रात आयी रिपोर्ट में हाटा-03, रामकोला-01, कप्तानगंज– 01, पडरौना– 07, सेवरही-02, तमकुहीराज-01, दुदही में 01 मामले समेत 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इस तरह में जिले में अब मरीजों की 393 संख्या हो चली है। सीएमओ ने बताया कि बिहार सीमा पर स्थित तमकुहीराज तहसील के बहादुरपुर गांव मे मिले दो संक्रमित मरीज अभी कुछ दिन पहले ही महराष्ट्र से घर आये थे। जबकि रविवार को आयी रिपोर्ट में सात और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें तीन पडरौना क्षेत्र के ही हैं। चार मरीज सेवरही कस्बे के रहने वाले थे। उधर एसडीएम सदर श्री यादव ने बताया कि पडरौना शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान सभी दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पडरौना नगर के छावनी, ओंकारवाटिका कॉलोनी, आवास-विकास कॉलोनी, तुलसी आवासीय कॉलोनी, मेन रोड, कन्नौजिया वार्ड, कानू टोला, लाजपत नगर सहित कई मोहल्ले संक्रमण की चपेट में हैं, जिसे देखते हुए 14 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है।एसडीएम सदर रामकेश यादव ने बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 दिनों का लॉकडाउन केवल पडरौना शहर में लगाया गया है। इस दौरान बाजार, सभी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी। लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment