शिवालयों मे गूंजा " हर हर महादेव" - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, July 11, 2020

शिवालयों मे गूंजा " हर हर महादेव"


🔴 कोरोना महामारी में लगे बंदिशो के कारण शिवालयो में जलाभिषेक करने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला भक्तों का लगा रहा तांता
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर । कोरोना महामारी के बंदिशो में हर-हर महादेव की गूंज के साथ सावन मास के पहले दिन ही सोमवार को शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जनपद के सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ जुटी। जहां लोगों ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। इस बार श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयो में जहां पुरुष भक्त नदारद रहे वही महिला भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
सावन के पहले सोमवार को सनातन धर्म में काफी अहम माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन जो भी भक्त शिव की सच्चे मन से अराधना करता है। उसकी हर मुराद पूरी होती है। कुबेरस्थान के स्थित प्रसिद्ध बाबा कुबरेनाथ मंदिर में दूर-दराज से पहुंचे  शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में मेला भी लगाया गया है। सिधुआ में स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। पडरौना नगर के भारतीय शिवाला चौक के पास स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों का तांता भोर से ही लगने लगा था। महिला भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर आराधना की। छावनी मुहल्ले में स्थित भन्नूनाथ मंदिर, महादेव मंदिर में भी सुबह से ही शिवभक्तों ने पूजा की। नगर के अन्य शिवमंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। तमकुहीरोड के शिवाघाट पर स्थित बाबा पंचेश्वरनाथ शिवमंदिर में सावन के प्रथम सोमवार को महिला शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने जटाशंकर का जलाभिषेक किया। लोगों ने बांसी नदी से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। बताया जाता है कि सावन के प्रथम सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना से अभिष्ठ फल की प्राप्ति होती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here