विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, अजय लल्लू और आराधना मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, July 1, 2020

विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, अजय लल्लू और आराधना मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता गिरफ्तार



‼️कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंचडल नेता आराधना मिश्रा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय के गेट पर जब रोका तब कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर भीड को तितर-बितर करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया ‼️
🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
लखनऊ। नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हुई हिंसा मे शामिल होने के आरोप मे कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के बाद यूपी कांग्रेस के सभी बड़े नेता योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल नेता आराधना मिश्रा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पार्टी कार्यालय के गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तू-तू, मै-मै के साथ झडप हुई। फिर उसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों के बढते मनोबल को दबाने के लिए लाठीचार्ज कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

🔴 अजय लल्लू बोले- सरकार विरोध की आवाज को दबाना चाहती
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू का कहना है कि शाहनवाज आलम का न तो एफआईआर में नाम है और न ही चार्जशीट में फिर भी उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। यह सरकार विरोध की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन हम कह देते हैं वो कितना भी दमन कर ले कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।
🔵 शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद रात मे कोतवाली पहुचे थे कांग्रेसी नेता
बता दें कि शाहनवाज आलम को हजरतगंज पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार किया था। इसकी सूचना पर सोमवार देर रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू, कांग्रेस विधान मंडल की नेता आराधना मिश्रा मोना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजरतगंज कोतवाली पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसे लेकर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया। इसी गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार सुबह भी प्रदर्शन करने जा रहे थे कि पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
🔴 प्रियंका ने किया ट्वीट, कांग्रेस के सिपाही पुलिस के लाठी से डरने वाले नही 
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मंगलवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस नेता शाह आलम की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीजेपी सरकार यूपी पुलिस को दमन का औजार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं। देखिए किस तरह यूपी पुलिस ने हमारे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को रात के अंधेरे में उठाया।”
उन्होंने आगे कहा, “पहले फर्जी आरोपों को लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को चार हफ्तों के लिए जेल में रखा। ये पुलिसिया कार्रवाई दमनकारी और आलोकतांत्रिक है। कांग्रेस के सिपाही पुलिस की लाठियों और फर्जी मुकदमों से नहीं डरने वाले।”
🔵 सीसीटीवी मे कैद है घटना की कहानी 
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर शाम पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम को उनके घर से संदिग्ध तरीके से उठा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस का कहना है कि पिछले साल दिसंबर में हुई सीएए विरोधी हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में आलम को लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया।
🔵 कांग्रेस नेता अजय राय ने साधा सरकार पर निशाना 
 कांग्रेस नेता अजय राय ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जब जब योगी डरता है, पुलिस को आगे करता है! कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी को और विधायक दल नेता श्री आराधना मिश्रा जी को गिरफ्तार करना योगी सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है! कांग्रेस के सभी सिपाहियों को अति शीघ्र रिहा किया जाए !'
🔴 यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमला कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी वाले लाठी चलवाएंगे और हम चुप बैठें ऐसा हो नहीं सकता। एक - एक चोट, एक - एक झूठे मुकदमे का हिसाब लिया जाएगा। हमारे प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर, उपाध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं को फिर गिरफ्तार कार लिया गया है। देखते हैं कितना जगह है आपकी जेल में।'
🔵विधानसभा घेराव के लिए जा रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंचडल नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए सड़क पर उतरे थे. प्रदर्शन की जानकारी पहले से ही थी, ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पार्टी गेट पर ही रोका था. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस में जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पुलिस से बहस करते हुए भी देखे गए. बवाल बढ़ने से पहले ही पुलिस ने अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा के साथ कुछ और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here