कुशीनगर। जनपद मे कोरोना वायरस का कहर जारी है। शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से 52 लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या दस है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्त ने बताया कि मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से शुक्रवार को कुल 685 लोगो रिपोर्ट प्राप्त हुई है इनमे 633 निगेटिव और 52 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आयी है। इनमे 325 एक्टिव केस है जबकि अब तक 361 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। वही इस बीमारी के चपेट मे आने से दस लोगो की मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ डा0 गुप्त ने कहा कि संक्रमित लोगो के इलाज के लिए लक्ष्मीपुर मे बनाये गए कोविड लेवल वन अस्पताल मे भर्ती कराया गया है साथ ही उनके संपर्क मे आने वाले लोगो को चिन्हित कर सूची बनाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पाजिटिव पाये गए लोगो के घर को हाँटस्पाट मान कर आने-जाने वाले रास्ते कै सील कर दिया गया है।
🔴 कहा मिले पाजिटिव
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजो मे सर्वाधिक संख्या मे हाटा विकास खण्ड क्षेत्र का है यहा 12 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आयी है। तो वही पडरौना मे 11, रामकोला म 9, कसया में 6, कप्तानगंज में 4, खड्डा क्षेत्र में 4, फाजिलनगर में 3, सेवरही में 4,दुदही 1, मोतीचक मे 2, और तमकुहीराज में 4 लोग संक्रमित मिले है।
🔴 जिले मे कुल संक्रमित 696
शुक्रवार को 52 मिले कोरोना संक्रमितों के बाद जिले मे कुल संक्रमितों की संख्या 696 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में एक्टिव रीजों की संख्या 325 है जबकि इलाज के दौरान 361 लोग ठीक होकर घर पहुंचे है।
🔴 16501 सेंम्पल की हो चुकी है जांच
जिले में अब तक कुल 16501 सैम्पलो की जांच हो चुकी है जिसमें आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनाट व एंटिजन किट से भी जांच किया गया है। शुक्रवार को 153 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।
🔵 मोतीचक में दो गांव और बुने हाॅटस्पाट
जिले के विकास खंड मोतीचक के ग्राम सभा भलुआ और मुहम्मदा जमीन सिकटिया के बारी टाला दो नए हाॅटस्पाट बने है। प्रशासन दोनों गांवो को सील कर सम्पर्क में आये लोगों की चिन्हित कर रही है। बताया जाता है कि भलुआ गांव निवासी 35 वर्षीय युवक 20 जुलाई को दुबई से अपने घर पहुंचा था और 27 जुलाई को सीएचसी मोतीचक पहुंचकर सैम्पल आरटीपीसीआर के द्वारा कराया था जिसका सैम्पल जांच के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। बीती देर रात इस युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आया। इसी तरह मुहम्मदा जमीन सिकटिया गांव के बारी टोला निवासी एक व्यक्ति पाॅजिटिव मिला है।
प्रशासन दोनो गांवो को हाॅटस्पाट घोषित कर आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया है और मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित कर सैम्पल भेजने मे जुटी है।
No comments:
Post a Comment