कुशीनगर में फिर मिले 44 संक्रमित, सूचना विभाग सील आकंडा पहुचा 298 - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 14, 2020

कुशीनगर में फिर मिले 44 संक्रमित, सूचना विभाग सील आकंडा पहुचा 298


🔴संक्रमितों की संख्या हुई 298, एक्टिव मामले 157
🔵377 की रिपोर्ट निगेटिव, 264 का भेजा गया सैम्पल, 375 की रिपोर्ट पेंडिंग
🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
कुशीनगर। जिले में सोमवार को एक साथ 44 लोगों की कोरोना पॉजिटव केस मिलेन के बाद हड़कंप मच गया हलांकि ज्यादेतर मरीज कंटेनमेंन्ट जोन एरिया से जुड़ा हुआ है। यहां तक की कलेक्ट्रेट का सूचना विभाग भी सील हो कर दिया गया। सूचना विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना पाॅजिटव मिलने के बाद कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को पुरी तरह से लाॅक कर चैकस बरता जा रहा है। आने-जाने वाले लोगों को थर्मल स्क्रिीनिंग के साथ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बतादें कि 44 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 298 पहुंच गई है। प्रशासन सम्बन्धित गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया गया।
सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी एनपी गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि जो 44 नए केस सामने आए है उसमे सूचना विभाग की एक कर्मचारी भी शामिल है। मेडिकल कालेज से 421 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 377 निगेटिव प्राप्त हुए है। बतादें कि एक साथ 44 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है। प्रशासन आनन-फानन में सम्बंधित गांव को सील करते हुए मरीजों को एलवन अटैच्ड हास्पिटल लक्ष्मीपुर में भर्ती करा दिया गया वही मरीजों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर कोरंटाइन करते हुवे सैम्पल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 157 हो गई है। वही 6 लोगों की मौत भी हुई लेकिन उपचार के दौरान 135 लोग ठीक हो चुके है। सीएमओ
के अनुसार अभी भी 375 लोगों की सैम्पल जांच प्रक्रिया में है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here