सर्वाधिक मामले कप्तानगंज नगर की है जहाँ एक साथ 16 लोग संक्रमित मिले है
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद मे रविवार को फूटा कोरोना बम। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में कुल 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमे से कप्तानगंज कस्बे के एक मुहल्ले मे एक साथ 16 लोग एंव अलग - अलग गांवों मे सात लोगो की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आयी है।
🔴 28 जून की शादी मे शामिल थे संक्रमित
बताया जाता है कि कप्तानगंज कस्बे मे पाये गये कोरोना संक्रमितों मे से अधिकांश संक्रमित 28 जून को रामकोला कस्बे में हुई एक शादी में शामिल हुए थे। संक्रमितों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है।
🔴 एक परिवार मे 14 संक्रमित
कहना न होगा कि कप्तानगंज कस्बे के वार्ड संख्या - 12 की निवासी 35 वर्षीया महिला बीते आठ जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला के संपर्क में आए लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। शनिवार की देर रात इनकी सब की रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। रविवार की सुबह पता लगा कि संक्रमित महिला के परिवार सहित संपर्क में आए 14 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा इसी वार्ड के सामने चाय की दुकान चलाने वाला युवक भी पॉजिटिव है।
🔴 पडोसियों की धड़कन हुई तेज
शादी वाले इस घर में कोरोना के इतने मरीज मिलने से पड़ोसियों की धड़कन भी तेज हो गई है। रामकोला के जिस मंदिर में शादी कराई गई थी वहां के पुजारी ने बताया कि उस दिन कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग शामिल हुए थे जिसमें से कुछ लोग रामकोला व खड्डा कस्बे के भी थे।
🔴 बोले सीएचसी प्रभारी
कप्तानगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता का कहना कि शनिवार की देर रात 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी जिसमें से 14 लोग वार्ड नंबर 12 के निवासी हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 02 में एक चाय का दुकानदार तथा वार्ड नंबर 11 में मुंबई से लौटा व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित है। शेष दो लोग जगदीशपुर, दो लोग भलुही व एक बौलिया, एक पचार व एक घोड़ादेउर के निवासी हैं।
🔴 हाँटस्पाट घोषित
प्रशासन कोरोना से प्रभावित जनपद के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए आने जाने वाले मार्गो को सील कर दिया गया। सर्वाधिक मामले हॉटस्पॉट इलाको का बताया जाता है।
🔴 सीएमओ बोले
रविवार को सीएमओ एनपी गुप्ता ने बताया है कि जो 32 नए केस सामने आए है उसमे सर्वाधिक मामले हॉटस्पॉट एरिया से जुड़ा हुआ है। मेडिकल कालेज में प्रतिक्षारत 538 सैम्पलों में जहाँ 506 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई वही 32 लोग पॉजिटिव मिले है। जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मिले है उसमें सर्वाधिक कप्तानगंज नगर से जुड़े 16 मामले है जो पिछले दिनों संक्रमित मरीज के संपर्क में आये थे। इसी तरह कप्तानगंज क्षेत्र के ही पचार गांव में दो, जगदीशपुर व बौलिया में एक-एक मरीज मिले है। इसी प्रकार मोतीचक ब्लॉक क्षेत्र के पहले से हॉटस्पॉट गांव लक्ष्मीपुर धुस में दो भलुही में दो मरीज मिले है। इसी क्रम में पुलिस लाइन मे एक, पडरौना नगर महावीरी गली मे एक, सीएमओ ऑफिस में एक, कोहरवलिया कुबेरनाथ गांव में एक मरीज मिले है। इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले है। बतादें कि एक साथ 32 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है। प्रशासन आनन-फानन में सम्बंधित गांव को सील करते हुए मरीजों को एलवन अटैच्ड हास्पिटल लक्ष्मीपुर में भर्ती करा दिया गया वही मरीजों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर कोरंटाइन करते हुवे सैम्पल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। 32 नए केस मिलने के बाद जिले एक्टिव मरीजों की संख्या 118 हो गई है। वही अब तक कोरोना के चपेट मे आने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन उपचार के दौरान 135 लोग ठीक हो चुके है। सीएमओ के अनुसार अभी भी 531 लोगों की सैम्पल जांच प्रक्रिया में है।
🔴 अब तक 6 लोगो की हो चुकी है कोरोना से मौत
सीएमओ ने बताया कि सेवरही के इंदिरा नगर मोहल्ले के एक संक्रमित मरीज का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां इलाज के शनिवार की सुबह मौत हो गई। इस तरह अब जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 255 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 118 हो गए हैं। 64 कंटेनमेंट एरिया हैं, जहां संक्रमित मरीज मिले हैं। एहतियात के तौर पर इन गांवों व मोहल्लों को सील किया गया है। 135 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
No comments:
Post a Comment