🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
पडरौना कुशीनगर। जिले में लगातार कोविड 19 से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में आठ और कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 139 तक पहुंच गया है।
बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी एनपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की देर शाम मेडिकल कालेज से जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें आठ पाॅजिटिव मरीज मिले है। जबकि 186 निगेटिव, कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 139 तक पहुंच गई है। जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है। जिले में जो पाॅजिटिव मरीज मिले है। उसमें पडरौना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग में दो मरीज, फाजिलनगर के बटलोहिया में दो व धुनवलिया में एक मरीज, हाटा के जुडवनिया में एक, सुकरौली के पगरा में एक केस मिला है। प्रशासन सम्बंधित गांव को हाॅटस्पाट घोषित कर सील कर दिया है। मेडिकल कालेज से अभी 328 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
🔴 दो दिन पहले मिले थे आठ संक्रमित
कुशीनगर जिले में सोमवार की देर रात आई रिपोर्ट में आठ और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रमितों में पुलिस लाइन का एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इनको लेकर जिले में कुल पॉजिटिव केस 131 हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस 56 हो गए हैं। बता दें कि सभी पॉजिटिव मरीजों को अटैच एल-1 हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है।
डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने आठ नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की जानकारी दी है। इन गांवों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संक्रमितों में पडरौना ब्लॉक के गोपालपुर व फाजिलनगर क्षेत्र के जौरा गोविंद टोला के तीन-तीन और दुदही के भावपुर खलवापट्टी व पुलिसलाइन के एक- एक मरीज शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment